राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में
तबादले का आदेश 23 से 25 जुलाई के बीच जारी किया जा सकता है। शुक्रवार को
सचिव बेसिक शिक्षा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा
बैठक में यह संकेत मिले हैं।
बैठक में बताया गया कि अंतर जिला तबादलों के लिए तकरीबन 23700 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग 16 से 18 जुलाई तक होगी। सचिव बेसिक शिक्षा ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यदि सब-कुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से हुआ तो तबादले का आदेश 23 से 25 जुलाई के बीच जारी किया जा सकता है। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा ने हाल ही में नियुक्त पाने वाले शिक्षकों के वेतन और एरियर का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक स्तर पर नवनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठकें कर उनकी समस्याएं हल करें। उनके बकाये वेतन का भुगतान भी करायें। हाल ही में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों और बीएसए दफ्तरों में तैनात लिपिकों के तबादले के बावजूद बड़ी संख्या में एबीएसए और लिपिकों द्वारा तैनाती स्थल पर ज्वाइन न करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सचिव ने सभी बीएसए को इस बारे में एक हफ्ते में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। यह कहते हुए कि जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी बीएसए और डायट के प्राचार्यो, उप प्राचार्यो और वरिष्ठ प्रवक्ताओं की सर्विस बुक को निदेशालय में रखवाने का निर्देश दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
बैठक में बताया गया कि अंतर जिला तबादलों के लिए तकरीबन 23700 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए शिक्षकों की काउंसिलिंग 16 से 18 जुलाई तक होगी। सचिव बेसिक शिक्षा ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यदि सब-कुछ तय कार्यक्रम के हिसाब से हुआ तो तबादले का आदेश 23 से 25 जुलाई के बीच जारी किया जा सकता है। बैठक में सचिव बेसिक शिक्षा ने हाल ही में नियुक्त पाने वाले शिक्षकों के वेतन और एरियर का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्लॉक स्तर पर नवनियुक्त शिक्षकों के साथ बैठकें कर उनकी समस्याएं हल करें। उनके बकाये वेतन का भुगतान भी करायें। हाल ही में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारियों और बीएसए दफ्तरों में तैनात लिपिकों के तबादले के बावजूद बड़ी संख्या में एबीएसए और लिपिकों द्वारा तैनाती स्थल पर ज्वाइन न करने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सचिव ने सभी बीएसए को इस बारे में एक हफ्ते में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। यह कहते हुए कि जिन्होंने ज्वाइन नहीं किया है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। सचिव बेसिक शिक्षा ने सभी बीएसए और डायट के प्राचार्यो, उप प्राचार्यो और वरिष्ठ प्रवक्ताओं की सर्विस बुक को निदेशालय में रखवाने का निर्देश दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments