TGT-PGT EXAM: टीजीटी-पीजीटी 2016 परीक्षा लटकने के आसार, चयन बोर्ड की स्नातक शिक्षक 2013 का इंटरव्यू पूरा कराने के बाद तैयारी

उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्रवक्ता एवं स्नातक शिक्षक (टीजीटी-पीजीटी) 2016 की परीक्षा लटकने के आसार हैं। चयन बोर्ड ने यह परीक्षा दिसंबर में कराने की तैयारी शुरू की
थी, लेकिन स्नातक शिक्षक 2013 के साक्षात्कार अब शुरू हो पाने की वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ सकती है।
वजह यह है कि अभ्यर्थियों की तादाद को देखते हुए सारे इंटरव्यू दिसंबर तक पूरे हो पाने की उम्मीद नहीं है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड 2016 की टीजीटी-पीजीटी परीक्षा कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन ले चुका है। इस बार आवेदन में पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं।
करीब 12 लाख से अधिक अभ्यर्थी अब इम्तिहान की तारीख घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। उनकी निगाहें चयन बोर्ड पर उस समय से टिकी हैं, जब दिसंबर 2016 में ही परीक्षा कराने की संभावना जताई गई। प्रवक्ता 2013 के साक्षात्कार पूरे होने में विलंब और अब तक सभी विषयों के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी न होने से तय कार्यक्रम आगे खिसक रहा है, चयन बोर्ड आगामी 27 सितंबर से स्नातक शिक्षक 2013 के साक्षात्कार शुरू कर रहा है।1प्रतियोगी इसी साल परीक्षा पर अड़े : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा अफसरों की कोई दलील सुनने को तैयार नहीं है और वह 2016 की परीक्षा इसी साल कराने पर अड़े हैं। सैकड़ों अभ्यर्थी सोमवार को इसी मुद्दे पर चयन बोर्ड मुख्यालय का घेराव करने जा रहे हैं। उनकी मांग है कि परीक्षा की तारीख जल्द घोषित की जाए, 2011 की लिखित परीक्षा का मूल्यांकन कराकर आंसर शीट जारी हो, टीजीटी 2013 के सभी विषयों का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी हो, कोडिंग प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाए, जिसमें सभी धर्म-जाति के पांच सदस्य हो, साक्षात्कार में मिलने वाले अंकों में समानता लाई जाए, न्यूनतम और अधिकतम के बीच पांच अंक से अधिक का अंतर न हो, इंटरव्यू के दौरान मोबाइल प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी लगे और पीजीटी 2013 के लंबित परिणाम जल्द घोषित हों।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines