latest updates

latest updates

कल शिक्षामित्रों व 72825 केस की सुनवाई का बिन्दुवार विश्लेषण

कल दिनांक 17-11-16 को मुकदमा संख्या 4347-4375/2014 शिवकुमार पाठक एवं अन्य ओर इससे जुड़े समस्त शिक्षा मित्र मामले समायोजन,अवशेष,tet पास शिक्षा मित्र की सुनवाई सर्वोच न्यायालय मे कोर्ट नम्बर 4 सीरियल नम्बर 2 के बजाये 1 नम्बर पर न्यायमूर्ति श्री दीपक मिश्रा जी एवं न्यायमूर्ति श्री अमिताभ राय जी के सम्मुख समय लग -भग 11 से आरम्भ हुई !
कोर्ट न्यायाधीशों के आने से पहले ही अधिवक्ताओं ओर वादी -प्रतिवादीयों से कोर्ट खचाखच भर चुकी थी !
न्यायधीश ने बैठते ही कल 2 बजे से किसी अन्य महत्वपूर्ण मामले की सुनवाई मे व्यस्त रहने का हवाला देकर हमारे सभी मुकदमों की अगली तारीख 22 फरवरी 2017 निर्धारित करते हुये सभी अधिवक्ताओं से स्पष्ट कहा कि 22 फरवरी को हम सिर्फ आप लोगो को ही सुनेंगे ओर न्यायधीश महोदय ने रजिस्ट्रार महोदय को उस दिन उपरोक्त मुकदमे के अतिरिक्त कोई अन्य केस कोर्ट नम्बर 4 मे लिस्ट न करने का आदेश दिया !
कल कोर्ट मे 10-15 मिनट की सुनवाई मे न्यायधीश  श्री दीपक मिश्रा जी द्वारा कई महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ की गई है जो मन मे कई संकाय उत्पन्न करती है...
1#राज्य सरकार 72825 मामले मे अभी तक कोर्ट द्वारा दिये गये सभी आदेशों का पालन कर कोर्ट को अवगत कराये !
2# tet 2011 की अंकतालिका की वैधता मामले की अन्तिम सुनवाई तक बनी रहेगी !
3# कार्यरत्त अध्यापक (सम्भवतः 72825) निश्चिंत होकर कार्य करते हुये शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखे !
4# tet 2011 ओर शिक्षा मित्र समायोजन मामले को अलग -अलग मानने से इन्कार करते हुये एक ही साथ  22 फरवरी को टैग रखा !
5# सभी अधिवक्ताओं से अपने पक्ष के सीनियर अधिवक्ता को 22 फरवरी को तैयारी के साथ कोर्ट आने को कहा !
साथियों कल कोर्ट के द्वारा tet 2011 की वैधता को अन्तिम सुनवाई तक बढ़ाने की टिप्पणी को 68000 bed याचीयो को जीवनदान ओर उनके मानसिक बल के रुप मे देखा जा सकता है जो शिक्षा मित्रों के हितों को प्रभावित कर सकता है ! हमे अपने समायोजन को सुरक्षित रखने के लिये bed भर्ती को 72825 पर ही रोकने के लिये ओर दुगनी ताकत से आवश्यक कदम उठाने होगे ! बाकी बहुत कुछ 17 नवम्बर के कोर्ट निर्णय आने के बाद स्पष्ट हो जायेगा !
हम अपने अनुभव ,अधिवक्ताओं के विश्लेषण ओर कोर्ट की कार्यवाही के आधार पर कहना चाहते है की अव सम्भवतः 22 फरवरी 2017 को कोर्ट  हमारे सभी उपरोक्त मामलो मे लगातार सुनवाई करके 99% फैसला देने जा रही है !अतः आप सभी  sm भाई अभी से 22 फरवरी के अन्तिम धर्म युध्द के लिये कमर कस कर अपने समस्त हथियारों के साथ  तैयार रहे ! जय शिक्षा मित्र एकता
आपका # पुनीत चौधरी (प्रदेश महामंत्री)uppsms
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates