कोर्ट निश्चित ही 22 फरवरी को वो अपना फैसला सुना देगी बिना किसी दबाव के.................

17 की सुनवाई सम्पन्न हुई अब तक सभी को पता चल चूका है की अगली सुनवाई 22 फरवरि को होगी मतलब साफ है की चुनाव के आस पास या कह सकते है की उस समय कोई भी प्रभावी सरकार नही रहेगी और कोर्ट बिना किसी दबाव के सुनवाई क्र सकेगी ताकि वो हम सब के हित में सही फैसला लें सके।
मेरे हिसाब से कल की सुनवाई सार्थक रही कम से कम टी इ टी को वैध्यता अंतिम आदेश तक के लिए बढा दी गई है मेरे हिसाब से कोर्ट टी इ टी मेरिट के पक्ष में है तथा वो याची लाभ देने के मूड में भी है इसी लिये समय लगा रही है अगर कोर्ट को लाभ न देना होता तो अब तक 2 मिनट की सुनवाई करा के बोलती की अब हम सब को नौकरी नही दे सकते किन्तु कोर्ट देना चाह रही है इसीलिए उचित समय का इंतजार है और निश्चित ही 22 फरवरी को वो अपना फैसला सुना देगी बिना किसी दबाव के अतः धैर्य बनाये रखे हम उम्मीद से ज्यादा कोर्ट से चाह रहे है तो थोडा समय तो लगेगा ही ।
पिछले आदेशो के पालन के सम्माबन्ध में कोर्ट ने जो आदेश दिया है वो कितने कड़े सब्दो में है और सरकार उस आदेश को किस रूप में लेगी ये देखने वाली बात होगी अगर सही तरह ये लिया और पालन किया तो फरवरी तक के सभी याचियों को नियुक्ति दे दी जॉनी चाहिए।लगभग 1 सप्ताह में तस्वीर कुछ साफ होगी तब तक धैर्य रखे।
सच परेसान हो सकता है किन्तु पराजित नही।
विवेकानन्द(संस्थापक टी इ टी मोर्चा)
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines