21 जिलों में होगा आरओ व एआरओ का इम्तिहान, उप्र लोकसेवा आयोग ने वेबसाइट पर जारी किया एडमिट कार्ड

इलाहाबाद : उप्र लोकसेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी सामान्य व विशेष चयन
प्रारंभिक परीक्षा, 2016 27 नवंबर को ही होगी। आयोग ने शुक्रवार शाम इसका एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। परीक्षा प्रदेश के 21 जिलों में होगी जिसमें करीब साढ़े तीन लाख अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ ने बताया कि आरओ/एआरओ परीक्षा 27 नवंबर को दो सत्रों पूर्वान्ह 9.30 से 11.30 एवं अपराह्न् 2.30 से 3.30 बजे तक होगी। प्रदेश के 21 जिलों इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, आजमगढ़, फैजाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, रायबरेली, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, इटावा, आगरा, मैनपुरी, मथुरा व बाराबंकी में तमाम परीक्षा केंद्र तय किए गए हैं। वेबसाइट UPPSC
पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण नंबर व जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। सभी को प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तारीख एवं समय पर उपस्थित होना है। परीक्षा नियंत्रक ने यह भी कहा कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो न हो वे अपनी दो फोटो व आइडी प्रमाणपत्र लेकर परीक्षा देने आएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines