latest updates

latest updates

22 फेब को कोई भी लापरवाही या चूक हुई तो याचि घर ढूंढ़ -2 कर मारेंगे....

अब उनकी क्या जिम्मेदारी है जो याचिमकेर हैं और वो 22 के लिए इनके सामने किस टक्कर के वकील उतारते हैं , कंही न कंही इस हाई प्रोफाइल केस मे हमें भी अच्छे सीनियर उतारने होंगे , नहीं तो परिणाम कुछ भी हो सकते हैं , और रही बात पैसे कि तो लगभग सभी बड़ी टीमो के पास भरपूर पैसा है ,

और थोड़ा बहुत कम होगा तो लोग अभी भी सहयोग करेंगे पर इसके एवज मे 22 फेब को कोई भी लापरवाही या चूक हुई तो याचि घर ढूंढ़ -2 कर मारेंगे और ऐसे बीएड के पैरवीकार को नहीं छोड़ेंगे , जिनकी असलियत 22 को पता लग जाएगी , आखिर दिखावा भी समय के साथ साथ पता चल जाता है , क्योंकि आप बीएड के पैरवीकार या यूँ कहें कि अभी हाल ही मे बने नेता , हम याचि आपको माफ़ नहीं करेंगे , अगर 22 को किसी भी किस्म की लापरवाही की गयी तो , अब इन 50 जूनियर की जगह 5-6 अच्छे सीनियर हो जाएं तो ये याचियों के लिए अच्छा होगा , क्योंकि सीनियर को खुद जज सुनना पसंद करता है , एक बात सभी याचि ध्यान रखें अपने भविष्य के लिए आप सब लोगों को मिलकर भी इसके लिए दबाव बनाना होगा , और हो सके तो किसी भी प्रकार से इन चयनितों पर भरोषा न करते हुए खुद सीनियर के लिए आगे आके कमान संभालनी होगी , क्योंकि किसी पर भरोशे से अच्छा खुद पर भरोषा करना , वर्ना इस अंतिम समय की भूल हमेशा आपको पीड़ा देगी , इसीलिए जागो याचि जागो, और अंतिम प्रहार ऐसा घातक करो कि इन शिक्षा मित्रों की न ट्रेनिंग बचे न समायोजन , यही सब याचियों के लिए हितकर होगा , बाकी सभी पढ़े लिखे योग्य हैं और 92 पेज शिक्षा मित्रों पर आए जजमेंट को अच्छे से ब्रीफ भी करा सकते हैं , क्यों किसी के सहारे रहें । जय टेट 2011 बीएड
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates