गैरहाजिर 44 शिक्षकों का वेतन काटा , शिक्षकों ने डीआईओएस को घेरा

अमर उजाला/गोंडा बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों को स्कूल जाना गंवारा नहीं है। इसका खुलासा सोमवार को स्कूलों में कराई गई छापेमारी से हुआ है। स्कूलों में शिक्षा का हाल जानने के लिए कराई गई छापेमारी में 44 शिक्षक गैर हाजिर मिले।
इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सभी गैर हाजिर शिक्षकों को नोटिस जारी कर एक दिन का वेतन काट दिया।
जिले के कुछ स्कूलों को छोड़ दिया जाये तो अधिकतर स्कूलों में शिक्षा की हालत बद्तर होती जा रही है। तमाम निर्देशों व चेतावनी के बाद भी शिक्षक स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। शिक्षकों की मनमानी से इन स्कूलों में बच्चों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सोमवार को जिले के सभी परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश बीएसए को दिया था। निरीक्षण में कोई भी अफसर अपने चहेते शिक्षकों को अनुचित लाभ न पहुंचा सके इसके लिए सभी ब्लाक ों में क्रास चेकिंग के लिए दूसरे ब्लाक के बीईओ को लगाया गया था।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस छापेमारी में रुपईडीह शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिखरपारा के सहायक अध्यापक विनोद कुमार,भटपुरवा के विजय वर्मा व सदानंद, कस्तुआ की शायरा अंजुम, कुंदुरखी की रचना द्विवेदी व पूर्व माध्यमिक विद्यालय घाघपारा के शिवम श्रीवास्तव गैरहाजिर मिले।

करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय टेपरी में श्रीनिवास यादव, रिंका, शालिनी व किरन सिंह, अल्लीपुर गोकुला की शिक्षिका ज्योति वर्मा, दर्जीकुंआ के बृजबिहारी, दूधनाथ व आकाश श्रीवास्तव, परसौली के धनंजय पांडेय, मयंक कुमार खरे, ममता दूबे, रुचि मिश्रा व भारती शुक्ला, प्राथमिक विद्यालय बंजरिया में ओमप्रकाश, शक्ति कुमार, चक्रधर, निशा व इम्तियाज अली, लखनपुरवा में चंद्र प्रकाश सिंह व धर्मेंद्र प्रताप व प्राथमिक विद्यालय मलौली में तिलकराम वर्मा, पंकज श्रीवास्तव व अर्चना वर्मा, प्राथमिक विद्यालय परसौली की शिक्षामित्र साधना सिंह व प्राथमिक विद्यालय मलौली की शिक्षामित्र रीना सिंह बिना किसी सूचना के गैरहाजिर पायी गईं।

इसी तरह झंझरी शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय इमिलिया गुरदयाल के प्रधानाध्यापिका अर्चना पांडेय व सुशीला, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनवरिया में प्रधानाध्यापिका कुमुद कुशवाहा, हेमलता व अनुचर संदीप श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय बनघुसरा में प्रधानाध्यापिका शालिनी मिश्रा, निधि वर्मा व आरती सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनघुसरा की प्रधानाध्यापिका सीमा रानी श्रीवास्तव अनुपस्थित मिलीं।

शिक्षा क्षेत्र छपिया में प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मनपुर के सहायक अध्यापक मो रसीद बिना किसी सूचना के 29 नवंबर से गैरहाजिर मिले। यहीं के प्राथमिक विद्यालय सतकरपुर के प्रधानाध्यापक पवन कुमार व सहायक अध्यापक गौरव प्रताप सिंह भी गैरहाजिर मिले।

परिषदीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में गिरावट के चलते ही मौजूदा शिक्षा सत्र में करीब 36 हजार बच्चों की संख्या कम हो गए है। जिले के कुल 3140 परिषदीय विद्यालय में बच्चों की संख्या 3 लाख 24 हजार है। यानि एक विद्यालय में औसतन 100 बच्चों की संख्या ही है। बीते शिक्षा सत्र में जहां कुल बच्चों की संख्या तीन लाख 60 हजार थी वह इस बार घट गई। इसमें 36 हजार बच्चों की गिरावट दर्ज की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines