चुनाव ड्यूटी से मुक्ति चाहते हैं माध्यमिक शिक्षक

आजमगढ़। निज संवाददाता माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक बच्चों को शिक्षा पाने का संवैधानिक अधिकार को ध्यान में रखते हुए विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से मुक्ति चाहते हैं।
चुनाव ड्यूटी से मुक्ति के लिए सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन देकर ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की।

माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष रामजन्म सिंह ने ज्ञापन में ड्यूटी के संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा जारी नौ जनवरी को जारी एक आदेश की प्रति जिलाधिकारी को दिया है। ज्ञापन में कहा कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को शिक्षा पाने का संवैधानिक अधिकार का आदर करते हुए शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाना चाहिए। प्रांतीय अध्यक्ष के अनुसार जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने का प्रयास किया जाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष इरफान अहमद, जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह,वीरेंद्र सिंह,शेरबहादुर सिंह,अबरार अहमद,एमसी ब्राडवे,अतुल कुमार सिंह,श्रवण यादव,राहुल सिंह,नरेंद्र,जीतबहादुर,दिनेश यादव,अशोक सिंह,सूर्यप्रकाश सिंह,सोनू सिंह,रामभरोस सिंह आदि शिक्षक शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines