माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना प्रदर्शन की सफलता को रणनीति बनायी

बिजनौर/धामपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों की बैठक में आगामी 19 जनवरी को डीआईओएस कार्यालय परिसर में होने वाले धरना-प्रदर्शन की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई।

आरएसएम इंटर कालेज परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री विनोद कुमार ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन निर्धारण व विभाग में पनप रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग को लेकर संगठन पादाधिकारी धरना देंगे। शिक्षकों से की जा रही अवैध वसूली पर उन्होने रोष जताया।

बैठक मे शिक्षको को संबोधित करते हुए वरिष्ठ शिक्षक सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि शिक्षको का उत्पीडन किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीें किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अक्सर ही शिक्षको क समस्ओं की उपेक्षा की जाती हैं। उन्होंने इसके विरोध में हर स्तर पर अपनी आवाज को बुलंद करने की बात कहीं। संगठन के शाखा अध्यक्ष अनिल कुमार देवरा की अध्यक्ष्ता व अरविंद कुमार के संचालन में आयोजित बैठक में शिशुपाल सिंह, कमलेश सिंह, दिनेश कुमार, असित कुमार, अतुल कुमार, चेतन कुमार, देवराज सिंह, राकेश सिंह, पुष्पराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, वीर सिंह, आदि शिक्षक मौजदू रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines