जागरण संवाददाता, कानपुर : यूजीसी नेट की परीक्षा 22 जनवरी को होगी। सीबीएसई बोर्ड इस परीक्षा को आयोजित करा रहा है। परीक्षा में कुल 9087 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के चलते समय ऐसा चुना गया। शहर में सीबीएसई से संबंद्ध 16 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता पैनी निगाह रखेगा।
इन निर्देशों का करना होगा पालन:
- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, फोटो, आधार कार्ड, पासपोर्ट या एक आईडी प्रूफ और पेन ले जा सकेंगे।
- किसी तरह का लिखा हुआ या सादा कागज नहीं ले जा सकेंगे।
- कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी, इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल आदि प्रतिबंध रहेंगे।
- मेटल डिटेक्टर से गुजरकर मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश।
-------------------------
तीन पालियों में परीक्षा:
पहली पेपर: सुबह साढ़े नौ से 10.45 बजे तक।
दूसरा पेपर: पूर्वाह्न 11.15 से दोपहर 12.30 बजे तक।
तीसरा पेपर: दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक
----------------------
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा:
गुरूनानक माडर्न स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, डॉ.सोनेलाल पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, दयानंद दीनानाथ एजूकेशन सेंटर, डीपीएस बर्रा, डॉ.वीएसईसी श्याम नगर, दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन, केआर एजूकेशन सेंटर, केवी आइआइटी, केवी नं.2 अर्मापुर, एचएएल विद्यालय, हरमिलाप मिशन स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ओइएफ, केवी न.1 चकेरी, केवी नं.1 अर्मापुर, महाराणा प्रताप एजूकेशन सेंटर।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बड़ी खबर: सुप्रीम कोर्ट में अकादमिक भर्ती की 20/01/2017 को होने वाली महत्वपूर्ण सुनवाई जोकि 20/01/2017 की फाइनल लिस्ट में थी अब इसको मिली अगली डेट
- कक्षा एक से दस तक स्कूल 21 तक बंद: बहजोई
- 72825 केस: 22 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई के संदर्भ में जाने क्या कहते है गणेश दीक्षित
- 7th pay commission: वेतन समिति के सामने रखा शिक्षकों का पक्ष, राज्य कर्मियों की तरह मांगी सुविधाए
- 7th Pay commission: 7 वें वेतन आयोग का स्टैंडर्ड वेतनमान: अलग वेतन स्तर के लिए नवीन वेतन
सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि दूर से आने वाले अभ्यर्थियों के चलते समय ऐसा चुना गया। शहर में सीबीएसई से संबंद्ध 16 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया। सभी परीक्षा केंद्रों पर उड़नदस्ता पैनी निगाह रखेगा।
इन निर्देशों का करना होगा पालन:
- अभ्यर्थी प्रवेश पत्र, फोटो, आधार कार्ड, पासपोर्ट या एक आईडी प्रूफ और पेन ले जा सकेंगे।
- किसी तरह का लिखा हुआ या सादा कागज नहीं ले जा सकेंगे।
- कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक घड़ी, इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल आदि प्रतिबंध रहेंगे।
- मेटल डिटेक्टर से गुजरकर मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश।
-------------------------
तीन पालियों में परीक्षा:
पहली पेपर: सुबह साढ़े नौ से 10.45 बजे तक।
दूसरा पेपर: पूर्वाह्न 11.15 से दोपहर 12.30 बजे तक।
तीसरा पेपर: दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक
----------------------
इन केंद्रों पर होगी परीक्षा:
गुरूनानक माडर्न स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, डॉ.सोनेलाल पटेल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, दयानंद दीनानाथ एजूकेशन सेंटर, डीपीएस बर्रा, डॉ.वीएसईसी श्याम नगर, दुर्गाप्रसाद विद्या निकेतन, केआर एजूकेशन सेंटर, केवी आइआइटी, केवी नं.2 अर्मापुर, एचएएल विद्यालय, हरमिलाप मिशन स्कूल, केंद्रीय विद्यालय ओइएफ, केवी न.1 चकेरी, केवी नं.1 अर्मापुर, महाराणा प्रताप एजूकेशन सेंटर।
- ग्रेस अंक से पास होने पर पात्रता प्रभावित नहीं: हाईकोर्ट
- बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में माह जनवरी से मार्च 2017 तक के अवकाशों सूची: देखें किस-किस दिन रहेगा अवकाश
- सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs Current Opening : Jan 2017
- Rochak Posts : जवान लड़कियां अक्सर अकेले में करती है ऐसी बातें..!
- याची नेता लोग अब तत्काल मिले मुख्यमंत्री जी से
- 22 फेब को कोई भी लापरवाही या चूक हुई तो याचि घर ढूंढ़ -2 कर मारेंगे....
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments