Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब सर्विस बुक के नाम पर शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार

जागरण संवाददाता, बरेली : ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों में शिक्षकों की सर्विस बुक बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है। इसका खुलासा खुद शिक्षकों ने किया है। उन्होंने यह मामला लखनऊ निदेशक को भेजा है। साथ ही बीएसए को चिट्ठी दी है। शिक्षा मित्रों को समायोजित कर शिक्षक ब्लॉकों में बनाया गया है।
उनकी सर्विस बुक पिछले माह ही बन जानी चाहिए थी, लेकिन सैकड़ों लोग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। आरोप है कि एक सर्विस बुक के नाम पर दो से चार हजार रुपये तक की अवैध वसूली हो रही है। संयुक्त सक्रिय शिक्षक एवं शिक्षा मित्र समिति के प्रदेश संरक्षक दुष्यंत चौहान ने बीएसए को ज्ञापन देकर समायोजित शिक्षकों की व्यथा बताई है। कहा है कि लगातार सर्विस बुक लेट हो रही हैं, जबकि दूसरे जनपदों में यह बांटी जा चुकी हैं। यहां मांगी गई रकम नहीं दी जा रही है तो उनकी सर्विस बुक लटकाई जा रही हैं। अगर ऐसा ही रहा तो शिक्षक बड़ा आंदोलन करेंगे। बीएसए ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates