latest updates

latest updates

बेसिक शिक्षा विभाग में फैले घनघोर भ्रष्टाचार पर आज कुछ सवाल आपसे : गणेश दीक्षित

आज कुछ सवाल आपसे ,क्योंकि आप अपने जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की गतिविधियों को जमीनी रूप में हकीकत से देख पा रहे हैं ।
हर जिले के बीएसए दफ्तर को इस महीने 7th cpc लागू करने के निर्देश दिये गये हैं जिसके लिये नये भर्ती हुये अध्यापकों की सर्विस बुक भरने या बनाये जाने का काम जोरों पर चल रहा है पर उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग इतना कंगाल है की नये भर्ती हुये अध्यापकों को अपनी सर्विस बुक खुद के पैसे से खरीदकर विभाग को भरने के लिये देनी पड़ रही हैं !
बात यहीं नहीँ ख़त्म होती बल्कि इसको भरने का काम लेखा का है जो इसके एवज में 500 से 1000 रुपये भी इन अध्यापकों से वसूल कर रहा है ।
बीएसए खुद इस वसूली का हिस्सा बने हुये हैं , सचिव और डाइरेक्टर सभी बैठे तमाशा देख रहे हैं ।

कई जिलों में तो अध्यापकों की पिछले महीने की तनख्वाह 15 ता.के बाद आई है पर कोई सुध लेनेवाला तक नहीँ ।
अजीब सी लूट मची है ।
एकमात्र सरकारी विभाग है जहाँ विभाग के ही लोग विभाग के लोगों से उनके जायज काम करने के लिये नाजायज या अवैध वसूली में लगे हुये हैं ।
वैसे कहने को तो प्राथमिक शिक्षक संघों के नाम पर उत्तर प्रदेश में अनेक संगठनों के नेता साफ कुर्ते पहनकर बड़ी-बड़ी बातें करते मिल जायेंगे पर बेसिक की लूट इन्हें दिखाई ही नहीँ देती ?
क्योंकि ये नेता भी इस लूट में सहायक हैं । अतिसरल शब्दों में दलाली करते हैं । शिक्षकों से बीएसए दफ्तरकर्मियों को पैसे दिलवा उनके काम करवाकर दोनों के भले बन अपने को बड़ा नेता मान लेते हैं ।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों , शिक्षक संघों के नेता इनके पास इस वसूली का कोई जवाब है ?

बेसिक शिक्षा विभाग में फैले घनघोर भ्रष्टाचार पर कार्यवाई होगी ?
दोषियों को सजा मिलेगी ?

या निरीह शिक्षकों को ऐसे ही लूटा जाता रहेगा ?

हमें इंतजार है सरकारी तंत्र के एक्शन और कार्यवाई का.....

शेष फ़िर...

आपका - गणेश शंकर दीक्षित
टीईटी संघर्ष मोर्चा,उ.प्र.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates