latest updates

latest updates

RRB NTPC की मेंस परीक्षा में 81.67 फीसद अभ्यर्थी उपस्थित, लड़कियों को उतारने पड़े गहने

इलाहाबाद : आरआरबी एनटीपीसी की मेंस परीक्षा में 81.67 फीसद अभ्यर्थी उपस्थित हुए। चार जिलों के 12 सेंटरों पर हुई आनलाइन परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा रही। गेट पर चौकसी देख कानपुर के एक सेंटर से एक अभ्यर्थी भाग गया।
जबकि दूसरे सेंटर पर एक अभ्यर्थी के पास से मोबाइल पकड़ा गया जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।1रेलवे की नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के पदों पर भर्ती के लिए आरआरबी इलाहाबाद मेंस परीक्षा करा रहा है। इसकी प्री परीक्षा पिछले साल हुई थी। उस परीक्षा के दौरान नकल के कई मामले सामने आए थे इसलिए मेंस परीक्षा में कड़ी चौकसी बरती जा रही है। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन इलाहाबाद और लखनऊ के तीन-तीन, कानपुर के पांच और ग्वालियर के एक केंद्र पर आनलाइन परीक्षा कराई गई। सभी 12 केंद्रों पर 14601 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जबकि 11925 अभ्यर्थी शामिल हुए। इलाहाबाद के केंद्रों पर पहली पाली में 77 फीसद, दूसरी पाली में 74.31 फीसद और तृतीय पाली में 77.69 फीसद अभ्यर्थी शामिल हुए। परीक्षा के दौरान सुरक्षा कड़ी थी इसलिए कानपुर के एक सेंटर के गेट से ही एक परीक्षार्थी भाग गया। वहीं पनकी में स्थित एक केंद्र पर एक अभ्यर्थी अपने अंडरवियर में मोबाइल लेकर पहुंच गया था। चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया फिर पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरआरबी के चेयरमैन एसएएम नकवी ने बताया कि नकल रोकने के लिए तकनीक के साथ पुलिस और खुफिया एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है।
लड़कियों को उतारने पड़े गहने
कोई भी अभ्यर्थी मेटल पहनकर परीक्षा केंद्र पर गया तो गेट पर ही उसे उतारना होगा। गेट पर ही लगे मेटल डिटेक्टर से हर अभ्यर्थी की जांच हो रही है। इस बदलाव के कारण महिला परीक्षार्थियों को गेट पर ही अपने गहने आदि उतारने पड़े। आरआरबी चेयरमैन का कहना है कि परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र लेकर ही सेंटर पर जाएं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates