latest updates

latest updates

9000 आवेदकों को मिल सकती नौकरी!

जागरण संवाददाता, कानपुर : विधानसभा चुनाव की आहट के बीच मौजूदा सरकार एक बार फिर शिक्षकों को नये साल में नौकरी का तोहफा दे सकती है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में 9000 से ज्यादा पदों के लिए भर्तियां होनी हैं। दरअसल माध्यमिक शिक्षा विभाग में राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) की नियुक्तियां होनी हैं। इसको लेकर ही विभाग की ओर से आदेश भी जारी किए गए हैं। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक कानपुर मंडल से सैकड़ों रिक्त पदों की जानकारी बीते माह ही शासन को भेज दी गई थी। संयुक्त शिक्षा निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि की। वहीं विभागीय कर्मियों ने कहा कि भर्तियों की चयन प्रक्रिया शासन की ओर से पूरी की जाएगी।

एलटी ग्रेड में भर्तियों का रिकार्ड अच्छा नहीं: एलटी ग्रेड में जो भर्तियां पहले हुईं, अगर उसका रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं है। पूरे सूबे में तमाम ऐसे शिक्षक सामने आए जिनका चयन फर्जी मार्कशीट से हुआ। जब जांच हुई तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates