Breaking Posts

Top Post Ad

कोर्ट में पैरवी के लिए आर्थिक मदद की जरूरत: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ

बदायूं : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से बसंत पंचमी के मौके पर एक फरवरी को दीप यज्ञ आयोजित होगा। मालवीय आवास गृह पर संगठन व गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने बैठक कर रुपरेखा तैयार की।
गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी बी ज्ञानेंद्र बाबू ने प्रदेश उपमंत्री मनोनीत किए गए मृदुलेश यादव का स्वागत किया और गायत्री मंच का महत्व बताया। प्रदेश उपमंत्री ने कहा कि वह संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और संगठन को मजबूती देंगे।

जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों के समायोजन के संबंध में संगठन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट में मजबूत पैरवी करेगा।1 जिला कोषाध्यक्ष जहीरुल इस्लाम ने कहा कि न्यायालय में पैरवी के लिए संगठन को आर्थिक रुप से मजबूत होने की दरकार है। इस मौके पर उदयवीर सिंह, अमित शर्मा, श्याम निवास, रक्षपाल सिंह, गजेंद्र, ऊषा किरन, मुनीषा, सीमा, अनीता, लज्जावती, अमर सिंह, रजनी मिश्र आदि उपस्थित रहे।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की ओर से बसंत पंचमी के अवसर पर होने वाले महायज्ञ की रणनीति तैयार करते गायत्री परिवार के पदाधिकारी ’ जागरण
कोर्ट में पैरवी के लिए आर्थिक मदद की जरूरत
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook