TGT-PGT 2016: टीजीटी,पीजीटी 2016 मई में, आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगी चयन बोर्ड की प्रक्रिया, परीक्षा, इण्टरव्यू सहित अन्य कार्यचलता रहेगा

इलाहाबाद (एसएनबी)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में टीजीटी,पीजीटी वर्ष-2016 के लिखित परीक्षा की तैयारियां शुरूहो गयी है।परीक्षा के मई 2017 में होने जा रही है।
इसके लिए जिला मुख्यालयों पर परीक्षा केन्द्र बनाये जाने सहित अन्य तैयारियां शुरू हो गयी है।इसके 25 जनवरी तक फाइनल हो जाने की पूरी संभावना है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डके अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने बताया कि परीक्षाएं मईमें होने जा रही है।इसकी तैयारियां शुरू हो गयी है।मण्डल मुख्यालयों के जिलों पर परीक्षा केन्द्र बनाये जाने की तैयारियां चल रही है।परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण होते ही परीक्षा तिथि सहित अन्य जानकारियों की घोषणा कर दी जायेगी।उन्होंने परीक्षार्थियों को सुझाव दिया हैकि वह लोग चयन बोर्डकार्यालय का चक्कर लगाना बंद करके परीक्षा की तैयारियां क रें जिससे कि उनको परीक्षा में सफलता मिल जाये।
आचार संहिता से प्रभावित नहीं होगी चयन बोर्ड की प्रक्रिया, परीक्षा, इण्टरव्यू सहित अन्य कार्यचलता रहेगा
इलाहाबाद।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डका कार्यचलता रहेगा क्योंकि आगामी विधान सभाओं के चुनाव को लेकर जारी आचार संहिता का चयन बोर्डकी परीक्षा, इण्टरव्यू और रिजल्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि चयन बोर्ड में अभी टीजीटी-पीजीटी वर्ष-2013 के लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इण्टरव्यू चल रहा है।इसके बाद टीजीटी, पीजीटी वर्ष-2011 के लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होगा और अभ्यर्थियों का इण्टरवूय शुरू हो जायेगा।जो करीब छह माह तक चलेगा। इसी दौरान टीजीटी, पीजीटी वर्ष-2016 की लिखित परीक्षाएं होगी और उसके बाद रिजल्टघोषित होगा। इस दौरान आचार संहिता खत्म हो जायेगी।उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों का जिलेवार रिजल्ट घोषित कर संबंधित जिले के डीआईओएस को चयनित अभ्यर्थियों के ज्वानिंग के लिए लेटर भेज दिया जायेगा जिसे संबंधित जिले के डीआईओएस देंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines