चाचा शिवापाल हुए बागी: बोले- 11 मार्च के बाद बनाएंगे नई पार्टी, काटे गए हमारे लोगों के टिकट

यूपी चुनाव से पहले शिवापाल यादव ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए 11 मार्च के बाद नई पार्टी का बनाने का ऐलान किया है। इटावा में मंगलवार को नामांकन दाखिल करने के बाद शिवपाल ने कहा कि कल तक बहुत सी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन आज हमने सपा से पर्चा भर दिया है।
उन्‍होंने कहा कि अखिलेश ने मेरे समर्थकों के टिकट काट दिए थे। मेरे जिन समर्थकों के टिकट काटे गए हैं, उन विधानसभा क्षेत्रों में मैं कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करुंगा।
शिवपाल ने कहा कि सपा में भीतरघात करने वाले लोग हैं। उनसे सावधान रहने की जरुरत है। शिवपाल ने कहा कि अभी जो सरकार चली थी पांच साल, हमारे विभाग क्या किसी से कम अच्छे चलें।
शिवपाल ने कहा कि हम केवल गलत काम को रोक रहे थे, गलत काम का विरोध कर रहे थे। तब नेताजी ने हमारा निष्कासन कर दिया। उन्‍होंने कहा कि मेहरबानी हो गई जो टिकट दे दिया वरना निर्दलीय ही लड़ना होता।
गठबंधन पर नाराजगी जाहिर करते हुए शिवपाल ने कहा कि आज से 6 महीने पहले कांग्रेस की क्या हालत थी? केवल 4 सीटें जीतने की। किसका फायदा किया? कांग्रेस का, टिकट हमारे लोगों का काटा गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines