छत्तीसगढ़: 25 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में 25 हजार से ज्यादा सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती होगी. राज्य के 105 जनपद पंचायतों में 25,875 सहायक शिक्षक पंचायत (शिक्षाकर्मी वर्ग 3) की भर्ती की सीधी भर्ती की जायेगी.
16 जुलाई 2017 तक ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्कूलों में खाली सहायक शिक्षक पंचायत के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 18 जून से 30 जून है.

राज्य शासन द्वारा सहायक शिक्षक पंचायतों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय नया रायपुर से निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं.
इन विषयों में होगी भर्ती
भर्ती प्रक्रिया द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित प्राथमिक स्कूलों में कला एवं विज्ञान विषयों में सहायक शिक्षक (पंचायत) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती होगी.
चयनित अभ्यर्थियों सहायक शिक्षक (पंचायत) के पद पर 16 जुलाई 2017 तक नियुक्त आदेश जारी कर दिये जायेंगे. नियुक्त सहायक शिक्षक (पंचायत) की पदस्थापना शाला में कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2016 होगी.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जायें.
http://cgtet2017.com/recruitment-2017/
इसके बाद संबंधित जनपद पंचायत जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं उसके फॉर्म डॉउनलोड कर दिये पते पर करें जमा करें.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines