टी ई टी से संबंधित दिव्य आत्माओ।
आप सभी मित्र प्रबुद्ध की श्रेणी में आते है।आप अपने हित अहित के विषय में सर्वोत्तम सोचने के क्षमता से परिपूर्ण है। आज मैं एक विचार आप सभी से साझा करना चाहता हूं।सकारात्मक और नकारात्मक विचार दो प्रकार के होते है।चिंतनशील मानव हमेशा सकारात्मक विचारों का पोषक रहा है।और यही वास्तविकता से भी हमे परिचित कराती है।
अब पुनः इसे दूसरे रूप में समझने की चेष्टा करते है।रास्ते मे दो मुर्तिया है एक राम की और दूसरी रावण की लेकिन इसमे राम की मूर्ति पत्थर की और रावण की मूर्ति सोने की।अब यही व्यक्ति की चिंतनशीलता देखने योग्य है।यहाँ जो होशियार होगा वह रावण की सोने वाली मूर्ति उठाएगा और जो प्रबुद्ध होगा वह पत्थर वाली राम की मूर्ति उठाएगा।
मेरे समझ से जिसने सोने वाली रावण की मूर्ति को घर ले जाने का प्रयास किया उसने तात्कालिक रूप आर्थिक लाभ को देखा और अपने भविष्य के लाभ को गंवा दिया तथा जिसने राम की पत्थर वाली मूर्ति अपने घर ले गया वो भले ही आर्थिक रूप से तात्कालिक लाभ न ले पाया हो लेकिन अच्छे विचारों को अपने मस्तिष्क में जगह दी।
आप सभी मित्र अपने तात्कालिक लाभ रूपी होशियारी को त्याग भविष्यकलिक हित रूपी प्रबुद्धता का परिचय दे तो निश्चित ही आप सभी के साथ पूरे 72825 का कल्याण हो जाएगा।
उपरोक्त बातो का बस इतना ही सार है कि दिनांक 26 अप्रैल को होने वाली सुनबाई हेतु आप सभी मित्रों की होशियारी के चलते सहयोग राशि दिनांक 23 अप्रैल तक निराशाजनक रही है।अतः आप सभी अपनी प्रबुद्धता का परिचय देते हुए अबिलम्ब यानी कि आज ही अपना सहयोग सुनिश्चित करे।कुछ जिलाध्यक्ष जी लोग अतिहोशियारी दिखाते हुए प्रशाद वितरित करने की परिपाटी इस विषम परिस्थिति में भी बनाये हुए है।कृपया वो गंभीरता को समझे और सकारात्मकता का परिचय देते हुए अपने खजाने (निजी समपत्ति समझने का भ्रम) का मुंह खोल दे।
जय टी ई टी
सदानंद मिश्र
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आप सभी मित्र प्रबुद्ध की श्रेणी में आते है।आप अपने हित अहित के विषय में सर्वोत्तम सोचने के क्षमता से परिपूर्ण है। आज मैं एक विचार आप सभी से साझा करना चाहता हूं।सकारात्मक और नकारात्मक विचार दो प्रकार के होते है।चिंतनशील मानव हमेशा सकारात्मक विचारों का पोषक रहा है।और यही वास्तविकता से भी हमे परिचित कराती है।
- 20 नवम्बर 2013 के दिन को आने वाले समय में जल्द ही मा0 सुप्रीम कोर्ट में भी दोहराएंगे ....... गणेश शंकर दीक्षित
- 26 अप्रैल : शिक्षक भर्ती CA4347-4375/2014 आगामी फाइनल सुनवाई हेतु तैयारी : मयंक तिवारी
- 26 अप्रैल : शिक्षक भर्ती केस से शुरू से जुड़े (शिक्षा-मित्रों के विनाशक) अधिवक्ता आनंद नंदन जी को आज से ही ब्रीफ करना स्टार्ट : हिमांशु राणा
- हिमांशु राणा : वर्तमान उत्तर-प्रदेश सरकार के महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह जी कभी शिक्षा-मित्रों के विरुद्ध लखनऊ बेंच में खड़े हो चुके हैं
अब पुनः इसे दूसरे रूप में समझने की चेष्टा करते है।रास्ते मे दो मुर्तिया है एक राम की और दूसरी रावण की लेकिन इसमे राम की मूर्ति पत्थर की और रावण की मूर्ति सोने की।अब यही व्यक्ति की चिंतनशीलता देखने योग्य है।यहाँ जो होशियार होगा वह रावण की सोने वाली मूर्ति उठाएगा और जो प्रबुद्ध होगा वह पत्थर वाली राम की मूर्ति उठाएगा।
मेरे समझ से जिसने सोने वाली रावण की मूर्ति को घर ले जाने का प्रयास किया उसने तात्कालिक रूप आर्थिक लाभ को देखा और अपने भविष्य के लाभ को गंवा दिया तथा जिसने राम की पत्थर वाली मूर्ति अपने घर ले गया वो भले ही आर्थिक रूप से तात्कालिक लाभ न ले पाया हो लेकिन अच्छे विचारों को अपने मस्तिष्क में जगह दी।
आप सभी मित्र अपने तात्कालिक लाभ रूपी होशियारी को त्याग भविष्यकलिक हित रूपी प्रबुद्धता का परिचय दे तो निश्चित ही आप सभी के साथ पूरे 72825 का कल्याण हो जाएगा।
उपरोक्त बातो का बस इतना ही सार है कि दिनांक 26 अप्रैल को होने वाली सुनबाई हेतु आप सभी मित्रों की होशियारी के चलते सहयोग राशि दिनांक 23 अप्रैल तक निराशाजनक रही है।अतः आप सभी अपनी प्रबुद्धता का परिचय देते हुए अबिलम्ब यानी कि आज ही अपना सहयोग सुनिश्चित करे।कुछ जिलाध्यक्ष जी लोग अतिहोशियारी दिखाते हुए प्रशाद वितरित करने की परिपाटी इस विषम परिस्थिति में भी बनाये हुए है।कृपया वो गंभीरता को समझे और सकारात्मकता का परिचय देते हुए अपने खजाने (निजी समपत्ति समझने का भ्रम) का मुंह खोल दे।
जय टी ई टी
सदानंद मिश्र
- 26 अप्रैल : उत्तरप्रदेश शिक्षक भर्ती केस , समाजवादी भर्तियों का अंत , योग्यता बनाम अयोग्यता
- त्रिपुरा के कारण दोनों जज पूरे मामले और नियम से वाकिफ , 839 कि नौकरी शिक्षा मित्र के बाहर होने पर ही , 26 एप्रिल केस करेगे फाइनल
- 26 को शिक्षा मित्रों का जाना 100% तय , फैसला 20 मई के बाद किसी भी दिन
- अकेडमिक भर्ती वाले 72825 और शिक्षामित्रों से सीखें अन्यथा कोर्ट में कुछ भी हो सकता है
- 26 अप्रैल को 4347/2014 की मेरिट पर बहस , हियरिंग के लिए कुल 3 याचिकाकर्ता
- 26 अप्रैल : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई अब कोर्ट नंबर 13 में जस्टिस आदर्श कुमार गोयल जी और जस्टिस उदय उमेश ललित जी की बैंच में : मयंक तिवारी
- Big Breaking : सुनवाई लगातार दो दिन चलेगी 26 और 27 अप्रैल 2017 को , मुकदमा शीघ्र निस्तारण की तरफ अग्रसर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments