Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सभी परिषदीय विद्यालयों में अगर कैलेंडर के अनुसार न हुई पढ़ाई तो होगी कार्रवाई: नपेंगे जिम्मेदार शिक्षक

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है। शिक्षकों को इसके अनुसार पाठ्यक्रम पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं। परिषदीय विद्यालयों में एक अप्रैल से नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है।
परिषद सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कैलेंडर तत्काल विद्यालयों में पहुंचा करके उसका पालन कराएं। विद्यालयों में शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ही पठन-पाठन हो इसके लिए लगातार बीएसए को निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने भी खंड शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों में पठन-पाठन दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी सौंपी है। हर खंड शिक्षा अधिकारी माह में न्यूनतम 20 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी हर कक्षा में शैक्षिक कैलेंडर के अनुरूप पाठ्यक्रम के पूर्ण होने,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच होने व बच्चों को कितना समझ में आया इसका मूल्यांकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। सचिव ने कहा कि निरीक्षण के संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी की लापरवाही या फिर शिथिलता मिलने पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता जांचने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी व मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक भी विद्यालयों में वृहद स्तर पर निरीक्षण करेंगे और उससे परिषद को अवगत कराएंगे। सचिव ने खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण का प्रोफार्मा भी तय कर दिया है। उसे बीएसए कार्यालय भेजा गया है। इसमें यह भी निर्देश है कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय में शैक्षिक प्रगति की स्थिति, मूल्यांकन आदि टिप्पणी स्वयं दर्ज कराएंगे।
शासनादेश मिल चुका है। इस संबंध में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। विद्यालयों का लगातार निरीक्षण कराया जाएगा और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देवेंद्र गुप्ता, बीएसए, हापुड़

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts