यूपी पुलिस में नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, भरे जाएंगे हजारों पद

@UPGovt ने  SupremeCourt में पुलिस भर्तियों का दिया रोड मैप...
यूपी पुलिस में नियुक्ति को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, भरे जाएंगे हजारों पद
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस बल में खाली हजारों पदों को भरने की अनुमति दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोर्ट में खाली पदों को भरने के बारे में एक योजना रखी थी, जिसे देश की शीर्ष अदालत ने अपनी मंजूरी दे दी है।
एक महीने पहले उत्तर प्रदेश के सीएम पद की कुर्सी संभालने वाले योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि उनकी सरकार की योजना हर साल 33,000 हजार कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर की नियुक्ति की है ताकि राज्य में पुलिस बल में खाली पदों के गैप को 2021 तक भरा जा सके।
पिछले सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि विभिन्न राज्यों में पुलिस बलों में खाली करीब 5.52 लाख पदों को जल्द से जल्द भरा जाना चाहिए। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पुलिस में करीब 1.5 लाख पद रिक्त हैं। खाली पदों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 2013 में एक जनहित याचिका दायर की गई थी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines