BTC 2016-17 में दाखिले का शासनादेश जारी, डायट की 10,500 और प्राइवेट कॉलेजों की 73,600 सीटों पर हो सकेंगे यह प्रवेश

बीटीसी 2016-17 में प्रवेश के लिए शासनादेश जारी हो गया है। अब बीटीसी की 84,100 सीटों पर प्रवेश जल्दी ही शुरू होंगे। इनमें डायट की 10,500 और प्राइवेट कॉलेजों की 73,600 सीटें हैं।
हालांकि संबद्धता में देरी के कारण करीब 18 सौ कॉलेजों की 90,000 सीटों पर प्रवेश इस बार नहीं हो सकेगा ।
इस बार महिला-पुरुष, विज्ञान और कला वर्ग के आधार पर वर्गीकरण नहीं होगा। फिलहाल प्रवेश बीटीसी के ही नाम पर होंगे लेकिन शासनादेश जारी होने के बाद इसका नाम बदलकर डीएलएड हो जाएगा।v

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines