UPPSC: हर्ष ने उठाया आयोग में भ्रष्टाचार का मुद्दा, पिछले 10 साल में हुई भर्तियों की जांच कराने की मांग

इलाहाबाद : शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष लोकसेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला उठाया। हर्ष ने मुख्यमंत्री से आयोग में पिछले 10 साल में हुई भर्तियों की जांच कराने की मांग की।
कहा कि बसपा व सपा शासनकाल में प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों की अनदेखी करके मनमानी भर्तियां हुई है, सरकार इन भर्तियों की न्यायिक जांच कराए।
नगर निगम की शक्ति बढ़ाने के लिए हर्ष ने 74वां संशोधन लागू करने की सीएम से मांग की। कहा कि ऐसा करने से पार्षदों का अधिकार बढ़ेगा, जिससे सारे काम बेहतर तरीके से होंगे। फेरी वालों को हटाने का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था न होने तक फेरी वालों को परेशान न किया जाए। साथ ही स्टेट लैंड एवं नजूल लैंड को रेगुलर करने, रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर बनाने, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बांध बनाने व कंपनीबाग में प्रवेश निश्शुल्क करने की मांग की।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines