Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरप्लस शिक्षकों के समायोजन के लिए काउन्सलिंग कल

जागरण संवाददाता, चित्रकूट: विद्यालयों में सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की आफलाइन प्रक्रिया चालू हो गई है। गुणवत्ता अंक आधार पर तैयार की गई सूची के अनुसार शिक्षकों की काउंस¨लग 21 जुलाई को यूईआरसी में होगी।
इसके लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश जारी किया है।
काउंस¨लग के बाद ही विद्यालय आवंटन किए जाएंगे।
सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के निर्देश पर सरप्लस शिक्षकों के समायोजन की आफलाइन प्रक्रिया पूर्ण की जानी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि समायोजन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी ने बुधवार को निर्देश जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने गुणवत्ता अंक के आधार पर तैयार की गई वरिष्ठता सूची के अनुसार ही समायोजन करने के लिए कहा है। इसी आधार पर काउंस¨लग कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है।
सरप्लस शिक्षकों की काउंस¨लग 21 जुलाई को यूईआरसी में होगी। काउंस¨लग पूरी होने के बाद शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इस आशय की जानकारी संबंधित शिक्षकों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किया गया है। काउंस¨लग में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर के प्राचार्य जनपदीय समायोजन स्थानांतरण के लिए गठित समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रमोहन ¨सह समायोजन स्थानांतरण के लिए गठित समिति में सदस्य के रूप में सम्मिलित होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts