वार्ता विफल : कल से शिक्षा मित्रो का निकलेगा जनसैलाब , रोक पाना शासन प्रशासन के बस की बात नहीं

आज शाम लगभग 6 बजे शुरू हुई वार्ता 10 मिनट में ही विफल हो गयी।
अपर सचिव बेसिक शिक्षा श्री राज प्रताप सिंह द्वारा वार्ता संगठनों के साथ लगभग 6 बजे शुरू हुई जो लगभग 10 मिनट तक ही चली।
वार्ता शरू कर सचिव ने बताया की शासन स्तर पर निर्णय किया गया है कि आप को शिक्षामित्र पद पर वापस भेजा जायेगा और विकल्प के तौर पर कार्यरत या मूल विद्यालय दिया जाये गा और मानदेय 10000 दिया जायेगा।मानदेय की बात ही संगठन ने मानने से इनकार कर दिया।जिस पर सचिव महोदय ने कहा कि अगर आप लोग नहीं मानेगे तो आप लोगों की जगह वैकल्पिक व्यवस्था किया जायेगा जिस पर संगठन ने भी दो टूक में कह दिया आप जो करना चाहें करें हम कल से सत्याग्रह आंदोलन की राह पकड़ रहे हैं।
संगठन को पूरी उम्मीद है कि आज ही या कल तक में शासन अपने निर्णय अनुसार कोई आर्डर जारी कर सकती है।मित्रों आप को किसी भी स्थिति में बिना दबाव में आये सत्याग्रह आंदोलन को सफल बनाना है।
गाजी के गरम तेवर
संघर्ष काल से भाग गया जो
वह माई का लाल नही
प्रदेश सरकार के साथ आज तीसरे दौर की वार्ता विफल होने पर प्रदेश के शिक्षा मित्रो को हार्दिक बधाई क्योंकि शिक्षा मित्र सड़क पर अपनी बात मनवाने के लिए है न सरकार की बात मानने के लिए!
कल से शिक्षा मित्रो का जनसैलाब निकलेगा
जिसे रोक पाना शासन प्रशासन के बस की बात नहीं रहेगी।
मित्रों आप लोग अपने पूर्व कार्यक्रम अनुसार सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत करें।
शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines