Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक दिवस पर लखनऊ में नौकरी मांग रहे शिक्षकों पर चली लाठी

लखनऊ। एक तरफ जहां पूरा देश शिक्षक दिवस मना रहा है और लोग तमाम शिक्षकों को याद कर रहे हैं तो दूसरी तरफ लखनऊ में स्थायी शिक्षक की नौकरी की मांग कर रहे शिक्षकों पर यूपी पुलिस ने जमकर लाठियां भाजी।
ये तमाम शिक्षक विधान सभा के सामने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। शिक्षा प्रेरक संघ के तमाम शिक्षक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी शिक्षको को खदेड़ने के लिए पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा।
teacher

जिस वक्त तमाम शिक्षक विधान भवन को अपनी मांगों को लेकर घेरने की गए थे तो पुलिस की लाठीचार्ज के चलते वहां भगदड़ मच गई, जिसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई और लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। शिक्षक कल्याण समिति ने पहले ही शिक्षक दिवस के मौके पर विधान सभा को घेरने का ऐलान किया था। काफी बड़ी संख्या में शिक्षामित्र लखनऊ में अपनी स्थाई नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इनकी मांगों को कोई सुन नहीं रहा है, जिसके चलते शिक्षकों ने आज विधान भवन को धेरने का फैसला लिया था।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook