Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्र कलम से विशेष: दोष भाटी एक आम शिक्षा मित्र

कलम से विशेष ÷ सभी साथियो से पूछना चाहता हू कि आप सभी ने समायोजन रद्द होने के बावजूद बिना किसी शासन के लिखित आदेश मिले बिना ही स्कूलो मे जाना कयो शुरू किया हो सकता है कि प्रदेश के नेता किसी व्यक्तिगत दबाव मे कुछ न बोल पाये हो
     लेकिन हमारे आम शिक्षा मित्र ने इस बारे मे कयो नही सोचा स्कूलो मे जाने की ऐसी क्या जल्दी थी
    सायद जुलाई माह के वेतन मिलने का झूठा लालच ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के प्रति गंभीरता का न होना हमारे साथियो को स्कूल खींच ले गया हो
     मै तो इतना कहना चाहता हू कि अगर शासन की ही मान ली जाये की आन्दोलन ओर वार्ता एक साथ नही चल सकते तो मत करते आंदोलन पर कम से कम बिना लिखित आदेश के स्कूलो को तो मत जाते
         आखिर इस गलती की जिम्मेदारी हमारे आम शिक्षा मित्र को लेनी पड़ेगी
        कोई भी साथी व्यक्तिगत रूप से जानकारी ले सकता है मैं आज तक भी समायोजन रद्द होने के बाद स्कूल नही गया हू
     आखिर क्या वजह थी इससे ज्यादा क्या डर था किस कार्यवाही का भय था मै आज तक नही समझ पाया हू
      आप सभी से बस इतना कहना चाहता हू कि आप सभी शिक्षक ओर शिक्षत हे शिक्षत होने के नाते आप की भी कुछ जिम्मेदारी बनती है सब कुछ अच्छाई या बुराई नेताओ पर नही थोपी जा सकती आप अनपढ़ गवार नही है कि बिल्कुल अन्धे होकर नेताओ के पीछे ही चलोगे
      हिमांशु राणा कोई नेता नही था ओर न आज ही नेता है लेकिन उस अकेले काना ने हम पाने दो लाख लोगो के साथ साथ हमारे नेतृत्व को भी घर बेठा दिया है
      लेकिन यदि जरा सी भी समझ बची है तो स्कूलोमे जाना बन्द करो ओर गांधी वादी नीति के साथ साथ सुभाष चन्द्र बोस ओर शहीद भगत सिंह बनकर बिना किसी नेता के जिला मुख्यालयो पर धरना प्रदर्शन शुरू करो ओर तब तक करते रहो जब तक अध्यादेश न पारित हो जाय
      हम सभी शिक्षा मित्र को यदि कोई चीज बचा सकती है तो वो हमारा मजबूत आन्दोलन ओर आन्दोलन से अध्यादेश
   बिना मजबूत आन्दोलन के अध्यादेश नही आएगा
    ओर अगर कानूनी कार्यवाही एफआईआर या धाराए लगवाना नही चाहते ओर पुलिस के डंडा ओर बंदूक से डर लगता है तो फिर अध्यापक बनने का सपना ओर अध्यादेश की बात  छोड़नी होगी ओर यदि छोड़न नही चाहते तो फिर आन्दोलन आन्दोलन आन्दोलन होना चाहिए


आपका साथी
निर्दोष भाटी एक आम शिक्षा मित्र
जनपद बुलंदशहर
मौ 9411448274
-------------------------------------------
आप सभी से अपील हे कि इस पोस्ट को सभी ग्रुप्स मे भेजो
====================
धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts