UPTET: टीईटी पास कराने को शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण हुआ शुरू

संवाद सूत्र, शमसाबाद : रजलामई स्थित डायट पर शिक्षामित्रों को टीईटी पास करने के लिए एक महीने का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। शिक्षा मित्र टीईटी परीक्षा पास करने के बाद सहायक अध्यापक बन पाएंगे।
इसके लिए टीईटी परीक्षा में पास होने के लिए सरकार ने डायट पर शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण देने के निर्देश जारी किए।
सोमवार को डायट पर एक घंटे का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। डायट प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार शिक्षामित्रों को 11 से 12 बजे तक टीईटी परीक्षा पास करने के लिए प्रशिक्षण सोमवार से शुरू हो गया है। डायट पर केवल शमसाबाद ब्लाक क्षेत्र के ही विद्यालयों के शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य ब्लॉकों के शिक्षा मित्रों के लिए वहीं के मुख्यालय बीआरसी केंद्र पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके लिए डायट की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है। शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण में जाने से कहीं-कहीं विद्यालयों में शिक्षण कार्य प्रभावित होगा। कई विद्यालयों में शिक्षामित्रों की ही तैनाती है। जिन विद्यालयों में अध्यापकों की तैनाती नहीं है, वहां ताला ही लगेगा। क्योंकि जब डायट पर प्रशिक्षण के लिए 11 बजे पहुंचना होगा तो शिक्षा मित्र 10 बजे ही विद्यालय छोड़कर जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines