*अति आवश्यक सूचना*
सभी शिक्षा मित्र बंन्धुओं,
आप लोगों को जो आज समाचार पत्रों के माध्यम से जानाकारी प्राप्त हुई है।कि मानदेय दस हजार का प्रस्ताव है।
हां मा० मुख्य मंत्री जी से तेइस तारीख के वार्ता व सहमति के बाद मुख्यमंत्री कार्यलय से पत्र जारी कर शिक्षा मित्राें को बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनने के वाद निर्णय लिया जाय, उसके बाद 30 अगस्त को अपर मुख्य सचिव जी की अध्यक्षता में बनी कमेटी से वार्ता हुई लिखित में प्रत्यावेदन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा एकरूपता बना कर दिया गया। मा०मुख्य मंत्री जी ने निर्देश पर बनी कमेटी को दिया गया जिससे कही भी संयुक्त मोर्चा के द्वारा दस हजार की माँग नही किया गया है,न ही कही वार्ता में कही दस हजार की बात आयी है।
संगठनों द्वारा बना संयुक्त मोर्चा ने वार्ता में जो मांग किया है उसमे सबसे पहले अध्यादेश की बात की गयी जिसपर मा० मुख्यमंत्री जी एंव उपस्थित सचिव जी ने अध्यादेश पर स्पष्ट मना कर दिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ कोई अध्यादेश नही लाएगी सरकार।
-----------------
फिर जिस बिन्दुयों पर वार्ता हुई वह निम्न बिन्दु है जो इस प्रकार है:-
पुनः विचार याचिका दाखिल करे राज्य सरकार ,भारत सरकार द्वारा 9अगस्त को बनाये गये एक्ट पर भी विचार कर इसे आधार बताया जाय,इसपर भी विचार किया जा रहा है।
मांग में यह सामिल है कि NCTE के पैरा फोर में संसोधन का प्रस्ताव व TET के पासिगं मार्क में 60प्रातिशत की जगह 45 प्रतिशत का भी प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाय।
इस पर विचार किया जाना है।
अबतक का बकाया एरियर,छः दिन का वेतन का भुगतान तुरन्त कराया जाय ।
माँग सामिल है।
जब जो विन्दु माँग पत्र में शामिल नही है यदि उसपर शासन विचार करे तो माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वार्ता व मा० मुख्य मंत्री कार्यलय द्वारा 23 तारीख को वार्ता के बाद जारी पत्र जिसमे दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद निर्णय लेगे की बात कही गयी है उसका अपमान होगा।
इसलिए मित्रों संगठन वही माँग कर रहा है जों मा० मुख्य मंत्री जी से वार्ता के दौरान रक्खा गया है।और माँग पत्र के इतर कोई भी फैसला लिया गया तो वह एकतरफा फैसला होगा।
मित्राें संगठन अपने मांगों पर ही कायम है।और अंतिम साँसो तक अपने हक की लडाई लडा जाएगा।मित्रों आप लोग परेशान न हो।
नोट:-हमारे मोबाइल पर लगातार काल न करे।
*गाजी इमाम आला*
*प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
सभी शिक्षा मित्र बंन्धुओं,
आप लोगों को जो आज समाचार पत्रों के माध्यम से जानाकारी प्राप्त हुई है।कि मानदेय दस हजार का प्रस्ताव है।
- शिक्षामित्रों के पास है एक और आसान तरीका, बिना TET समायोजन का
- किसने कहा था कि जब तक केस फाइनल न हो तुम लोग लोन निकाल कर गाड़ी खरीदो , मकान बनाओ
- UPTET : केवल ये ही विकल्प है कि मानदेय बढ़ जाए और खुली भर्ती में प्रतियोगिता में भाग लेकर आएं : Himanshu Rana
- यूपी कैबिनेट में 30 हजार भर्तियों पर फैसला, लिखित परीक्षा होगी चयन का आधार
- अक्तूबर में टीईटी और दिसम्बर में शिक्षक भर्ती का फैसला, शिक्षामित्रों का भी रखा गया ध्यान
- SHIKSHAMITRA: लखनऊ मीटिंग अपडेट- आश्रम पद्धति पर निर्णय इसी सप्ताह व संगठन के रिव्यू पर सुनवाई 20 सितम्बर के आस पास
हां मा० मुख्य मंत्री जी से तेइस तारीख के वार्ता व सहमति के बाद मुख्यमंत्री कार्यलय से पत्र जारी कर शिक्षा मित्राें को बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच आम सहमति बनने के वाद निर्णय लिया जाय, उसके बाद 30 अगस्त को अपर मुख्य सचिव जी की अध्यक्षता में बनी कमेटी से वार्ता हुई लिखित में प्रत्यावेदन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों द्वारा एकरूपता बना कर दिया गया। मा०मुख्य मंत्री जी ने निर्देश पर बनी कमेटी को दिया गया जिससे कही भी संयुक्त मोर्चा के द्वारा दस हजार की माँग नही किया गया है,न ही कही वार्ता में कही दस हजार की बात आयी है।
संगठनों द्वारा बना संयुक्त मोर्चा ने वार्ता में जो मांग किया है उसमे सबसे पहले अध्यादेश की बात की गयी जिसपर मा० मुख्यमंत्री जी एंव उपस्थित सचिव जी ने अध्यादेश पर स्पष्ट मना कर दिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ कोई अध्यादेश नही लाएगी सरकार।
-----------------
फिर जिस बिन्दुयों पर वार्ता हुई वह निम्न बिन्दु है जो इस प्रकार है:-
- केवल शिक्षामित्र भाई देखे रवि किशन और मनोज तिवारी जी की बात
- UPTET : डायट में टी ई टी कोचिंग शुरू , शिक्षा मित्र नहीं ले सकेंगे भाग
- शिक्षामित्र समायोजन : सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल, लेकिन निर्णय में परिवर्तन होने की सम्भावना कम ही
- टीईटी पास समायोजित सहायक अध्यापकों (शिक्षामित्रों) की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने हेतु शिक्षा निदेशक(बेसिक) के निर्देश जारी
- माननीय सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रों पर निम्न आदेश पारित किया था : जानिए क्या कहा था सुप्रीमकोर्ट ने
- आश्रम पद्धति के स्कूल के शिक्षकों का वर्तमान वेतनमान/मानदेय
- UPTET : आवश्यक न्यूनतम योग्यता में छूट देना संभव नहीं , छूट देना राज्य सरकार के दायरे से बाहर : हिमांशू राणा
पुनः विचार याचिका दाखिल करे राज्य सरकार ,भारत सरकार द्वारा 9अगस्त को बनाये गये एक्ट पर भी विचार कर इसे आधार बताया जाय,इसपर भी विचार किया जा रहा है।
मांग में यह सामिल है कि NCTE के पैरा फोर में संसोधन का प्रस्ताव व TET के पासिगं मार्क में 60प्रातिशत की जगह 45 प्रतिशत का भी प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाय।
इस पर विचार किया जाना है।
अबतक का बकाया एरियर,छः दिन का वेतन का भुगतान तुरन्त कराया जाय ।
माँग सामिल है।
जब जो विन्दु माँग पत्र में शामिल नही है यदि उसपर शासन विचार करे तो माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा वार्ता व मा० मुख्य मंत्री कार्यलय द्वारा 23 तारीख को वार्ता के बाद जारी पत्र जिसमे दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने के बाद निर्णय लेगे की बात कही गयी है उसका अपमान होगा।
इसलिए मित्रों संगठन वही माँग कर रहा है जों मा० मुख्य मंत्री जी से वार्ता के दौरान रक्खा गया है।और माँग पत्र के इतर कोई भी फैसला लिया गया तो वह एकतरफा फैसला होगा।
मित्राें संगठन अपने मांगों पर ही कायम है।और अंतिम साँसो तक अपने हक की लडाई लडा जाएगा।मित्रों आप लोग परेशान न हो।
नोट:-हमारे मोबाइल पर लगातार काल न करे।
*गाजी इमाम आला*
*प्रदेश अध्यक्ष,उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ।*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments