Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों को जोर का झटका देने की तैयारी में योगी सरकार: मित्रों आज जो भी पेपर में खबर छपी है उसे पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है

शिक्षामित्रों को जोर का झटका देने की तैयारी में योगी सरकार🔨🔨🔨🔨मित्रों आज जो भी पेपर में खबर छपी है उसे पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है।

क्योंकि सरकार के बढ़ते कदम की जानकारी है।
क्योंकि आप लोग देख चुके है कि फैसला अपना 25 जुलाई को आया लेकिन पेपर ने फैसला 2 माह पहले ही सुना दिया था।
यही हाल आज है।सरकार 10 हजार मानदेय और मूलपद वापसी की तैयारी पूरी कर ली है।जल्द ही सारा मामला सबके सामने होगा।
मित्रों सामान कार्य समान वेतन और आश्रम पद्धति की कोई चर्चा शासन में नहीं है।
✍✍✍✍✍✍✍
सरकार की। रणनीति सफल।
संगठन की रणनीति असफल।
✍✍✍✍✍✍✍
साथियों आज सरकार की जो तैयारी है वो ये है कि
25 अंक भारांक और उम्र में छूट देकर भर्ती की तैयारी।
टेट पास SM के लिये।
सरकार पूरी तरह से संगठन को कमजोर करना चाह रही है।
टेट की परीछा सिर पर है।
इसीलिए 23 को धरना ख़त्म कराने की साजिश थी ।
मित्रों आम SM सरकार की रवैया तो जान लिया है।
लेकिन अपने संगठन की रवैया नहीं जान पा रहा है कि आखिर शाही और गाजी क्या चाह रहे हैं।
टेट को पास करने के बाद भी 75 प्रतिशत साथी नौकरी नही कर पायेंगे।
क्योंकि बहुत लोगों की मेरिट कम है।
सरकार सिर्फ मूर्ख बना रही है।
शायद संगठन को बार बार वार्ता करने से कोई फायदा नही है।
टेट परिक्षा सिर पर चढ़ती जा रही है।
इसमें भी सरकार अभी चाल करने जा रही है साथियों कितनी भी कोचिंग कर लो परीक्षा बहुत ही कठिन कराने की तैयारी है।जिसमे सफल होना स्वप्न जैसा है।
बाकी आम SM तो किसी भी आंदोलन और युद्ध के लिये तैयार है अब देखना है शाही और गाजी की क्या सोच है ।हो सकता है जब तक टेट परीक्षा न हो जाय तब तक वार्ता ही करें।
अब शिक्षामित्र को 10000 और 17000 मानदेय कतई स्वीकार नहीं है।
हमे स्थाई रोजगार चाहिए।
मित्रों नेताओं को बताओ जाग जाएं।जब तक सरकार के नाक में दम नहीं होगा तब तक कुछ नहीं होगा।
मित्रों बिना दिल्ली गए कुछ नहीं होगा।
लेकिन संगठन चेतेगा जब बहुत कुछ खोने के बाद।
संगठन नेतृत्व से निवेदन है कि किसी भी तरह से मूल पद और मानदेय का आदेश बिल्कुल न जारी होने पाये अन्यथा की स्थिति में कोई कार्य आसान नहीं होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts