शिक्षक भर्तीः 18 हजार पदों पर 10 लाख ने भरे थे फार्म, भर्ती का पता नहीं बिखरे सपने

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में शिक्षक बनने का युवाओं का सपना पूरा नहीं हो सका। पिछले दो साल में
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के 18 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए लेकिन एक भी अभ्यर्थी को नौकरी नहीं मिल सकी।
नतीजा यह है कि शिक्षक भर्ती की सारी योग्यताएं पूरी करने के बावजूद लाखों युवा बेरोजगार हैं।
प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक के 7950 और प्रवक्ता के 1344, कुल 9294 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 30 जुलाई 2016 तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।
प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के लिए 6,55,304 जबकि प्रवक्ता (पीजीटी) के लिए 4,16,078 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। लेकिन सपा सरकार में भर्ती शुरू नहीं हो सकी।
भाजपा सरकार आने के बाद सभी भर्तियों पर रोक लगा दी गई और अब तो चयन बोर्ड को ही भंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए आवेदन करने वाले 10,71,382 बेरोजगार खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर 2016 से 26 जनवरी 2017 तक एलटी ग्रेड के 9342 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन लिए थे। इसके लिए 5.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने से पहले नियमावली के संशोधन में काफी वक्त लगा।
अभी भाजपा सरकार में इस भर्ती को लेकर भी कोई सुगबुगाहट नहीं है। पहले यह भर्ती एकेडमिक रिकार्ड पर होनी थी लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने लिखित परीक्षा से भर्ती कराने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल इस भर्ती के भी जल्द पूरा होने के कोई आसार नहीं दिख रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines