*कोर्ट हलचल*:-
*मित्रों, आज दिनांक - 11 जनवरी को इलाहाबाद हाई कोर्ट में टीईटी -2017 के विवादास्पद प्रश्नों पर व समान कार्य पर समान वेतन को लेकर सुनवाई थी.*.
*आज सबसे अधिक खुशी की बात यह है कि हमारे द्वारा जो आउट आफ कोर्स को लेकर आपत्ति लगायी गयी थी, उस पर आज परीक्षा नियामक प्राधिकारी के द्वारा लगाये गए हलफनामा मे स्वीकार्य कर लिया है, इस तरह से अब सब 05 अंक मिलना सुनिश्चित हो गया है और जिन प्रश्नों पर विवाद था, उस पर रिज्वाइन्डर तैयार कराया जा रहा है, और रिज्वाइन्डर लगाने के लिए जज साहब ने एक दिन का समय देते हुए, कल दिनांक - 12 जनवरी को होने वाली निर्णायक बहस में और अंको के बढ़ने की उम्मीदे जिंदा हो गई है, जिसका कल अन्तिम रुप में फाइनल हो जाएगा कि अब कुल कितने अंक बढ़ेगें*
उक्त जानकारी के साथ
जय महाकाल
प्रदीप पाल
जनपद - इलाहाबाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments