इलाहाबाद : इविवि में बुधवार को शिक्षा और रोजगार के समक्ष चुनौतियां व
छात्र आंदोलनों की भूमिका विषय पर आइसा का इकाई परिसर सम्मलेन आयोजित किया।
सम्मलेन में वक्ता आइसा के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य
ने कहा कि रोजगार की हालत आज अपने दस वर्षो के न्यूनतम
औसत पर है। ओसीडी आर्थिक सर्वे के अनुसार 15 से 29 साल के बीच 30 प्रतिशत
से ज्यादा भारतीय न तो किसी रोजगार में हैं और न ही किसी प्रकार की शिक्षा
या प्रशिक्षण ले पा रहे हैं। सुनील ने कहा ऐसे दौर में यह भी देखना लाजिम
होता है कि सरकार द्वारा बहुप्रचारित योजना स्किल इंडिया जो 15 हजार करोड़
रुपये के फंड के साथ शुरू की गई थी, जिसमें 2014-15 में कुल 4 लाख 47 हजार
350 पंजीकृत नौजवानों में से महज 873 को ही विविध क्षेत्रों में रोजगार
मिला पाया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments