Advertisement

विद्यालयों में 12 व 13 जनवरी को अवकाश घोषित

श्रावस्ती: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने स्कूलों की छुट्टियां 13 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। 14 जनवरी को रविवार तथा 15 मकरसंक्रांति का अवकाश होने से अब 16 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि जिले में शीतलहर का प्रकोप थम नहीं रहा है।
ऐसे मौसम में स्कूलों में बच्चे बीमार हो सकते हैं। ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे, इसको देखते हुए विद्यालयों में 12 व 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक स्कूल में मौजूद रहकर विद्यालय से संबंधित अन्य कार्य निपटाएंगे। डीएम ने बताया कि यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ निजी विद्यालयों पर भी प्रभावी होगा। यदि कोई स्कूल इस दौरान खुला पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news