Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मा. स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्तियों पर हल्ला-बोल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने राजधानी के माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की फर्जी ढंग से हुई नियुक्तियों पर पोल-खोल अभियान शुरू कर दिया है। उसने डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को ज्ञापन दिया है कि
कालीचरण इंटर कॉलेज, यशोदा देवी गल्र्स इंटर कॉलेज, गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज व खुन-खुन जी गल्र्स इंटर कॉलेज के संबद्ध प्राइमरी स्कूल में गलत ढंग से विज्ञापन निकालकर शिक्षकों की भर्ती की गई। 1उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री व प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्र ने क्वींस इंटर कॉलेज में पत्रकार वार्ता में फर्जी नियुक्तियों को निरस्त करने की मांग को लेकर शुरू हो रहे चरणबद्ध आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से आंदोलन शुरू होगा। कालीचरण इंटर कॉलेज के संबद्ध प्राइमरी स्कूल में फर्जी छात्र संख्या दिखाकर 21 शिक्षकों की भर्ती पूर्व डीएम और पूर्व डीआइओएस ने इस कॉलेज प्रशासन के साथ साठगांठ करके की। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पूर्व डीआइओएस पीसी यादव द्वारा वेतन भुगतान रोकने के बावजूद वर्तमान समय में वेतन दिया जा रहा है। इसी तरह गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज के संबद्ध प्राइमरी स्कूल में दो अगस्त 2012 को विज्ञापन निकाला गया। शिक्षक संघ ने जांच में पूरा सहयोग देगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates