Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

12 वर्ष बाद भी शिक्षकों की नहीं हो रही पदोन्नति

एनबीटी न्यूज, गाजियाबाद जिले में प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद पर कार्य करते हुए 12 वर्ष से अधिक हो चुके हैं, बावजूद इसके उनकी पदोन्नति नहीं की जा रही है।
ऐसे शिक्षकों की पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
संस्था के प्रदेश मंत्री डॉ. अनुज त्यागी ने बताया कि जिले में 500 से अधिक ऐसे शिक्षक हैं, जो 12 वर्ष से अधिक समय से सहायक अध्यापक पद पर ही कार्य कर रहे हैं। आज तक उनकी पदोन्नति नहीं हुई है। प्रदेश के अन्य जिलों में वर्ष 2009 में नियुक्त शिक्षकों की भी पदोन्नति हो चुकी है। नोएडा में तो वर्ष 2011 में नियुक्त शिक्षक भी पदोन्नति पा चुके हैं। ऐसे में अन्य जिलों के शिक्षक पदोन्नति के बाद गाजियाबाद जिले में प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद पर अपना स्थानांतरण करा लेते हैं, जिसके चलते यहां के शिक्षकों की पदोन्नति के रास्ते बंद हो जाते हैं। ज्ञापन में स्थानांतरण प्रक्रिया से पहले जिले के शिक्षकों की पदोन्नति सूची तैयार कर उन्हें पदोन्नति दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र राणा, आदेश मित्तल, मनोज डागर, मनोज त्यागी आदि भी शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates