Random Posts

महीने में सिर्फ दो दिन ही आते हैं शिक्षक

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: खंड शिक्षाधिकारी एका ने गुरुवार को परिषदीय स्कूलों को निरीक्षण किया तो शिक्षकों की मनमानी देख दंग रह गए। शिक्षक बिना किसी से अनुमति लिए छुट्टी पर थे। गिनौली के प्राइमरी स्कूल में पता चला कि एक शिक्षक महीने में दो चार दिन ही आते हैं और हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।


एबीएसए श्रीकांत ¨सह सुबह से निरीक्षण पर निकले। नगला वावन में उन्हें अवनेश कुमार व अंकुर गोयल अनुपस्थित मिले। बताया गया कि वह अवकाश पर हैं, लेकिन रजिस्टर पर छुट्टी अंकित नहीं थी। प्राइमरी पाठशाला महाराजपुर में शिक्षामित्र अनुपस्थित मिलीं। वहीं कल्पना एक जनवरी से स्कूल आई ही नहीं थीं। प्राइमरी पाठशाला गिनौली पहुंचे तो वहां शिक्षक रावेंद्र अनुपस्थित मिले। 10 जनवरी को भी उनके हस्ताक्षर नहीं थे। एनपीआरसी ने बताया कि वह महीने में दो चार दिन ही आते हैं और उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करके चले जाते हैं। बताया कि वह जिस दिन आते हैं, उस दिन भी पढ़ाते नहीं हैं, जिसके चलते स्कूल की व्यवस्थाएं भी गड़बड़ा गई हैं। उन्होंने बताया कि रावेंद्र के बारे में पता चला है कि वह हाथरस में स्कूल का संचालन करते हैं। इसकी जानकारी होने पर खंड शिक्षाधिकारी ने उनके वेतन पर रोक लगाने के साथ ही निलंबन की संस्तुति की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week