जागरण संवाददाता, रायबरेली : परिवर्तन संकल्प रैली के दौरान अफसरों की
धड़कनें उस समय तेज हो गई, जब कुछ लोगों ने बैनर, पोस्टर और पर्चे लहराने
लगे। भाजपा ¨जदाबाद और भारत माता की जयकारे लगाते हुए भर्ती प्रक्रिया पर
लगी रोक को हटाने की मांग करनी शुरू कर दी।
आसपास के लोग कुछ समझ पाते,
इससे पहले पुलिस कर्मियों ने घेरकर सबकुछ अपने कब्जे में ले लिया। इससे के
बाद अफसरों ने राहत की सांस ली।
जीआइसी मैदान में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ समेत तमाम मंत्री की मौजूदगी में पंचवटी परिवार को संगठन में
शामिल करने की प्रक्रिया चल रही थी। नेतागण एक-एक करके भाषण में सरकार की
उपलब्धियों का बखान कर रहे थे। इस दौरान मंच के बाए ओर खड़े कुछ युवाओं ने
पर्चा लहराना शुरू कर दिया। 72 हजार 825 बीएड टेट 2011 की चयन प्रक्रिया
शुरू कराने की मांग करने लगे। इससे आसपास खड़े अफसरों की हवाइयां उड़ने लगी।
आनन-फानन में उससे पर्चा छीन लिया गया।
इसके बाद योगी का भाषण शुरू हुआ। इस दौरान मंच के सामने पंडाल में बैठी
कुछ महिलाओं ने उर्दू शिक्षकों की चार हजार रिक्तियों की मांग करते हुए
बैनर दिखाना शुरू कर दिया। यह देख अफसर आनन-फानन में दौड़कर उससे बैनर छीन
लिया। तभी दूसरे अन्य साथियों ने पोस्टर और पर्चे लहराना शुरू कर दिया।
शिक्षामित्रों ने न्याय करो के पर्चे लहराए। सभी प्रदेश सरकार के पक्ष में
नारेबाजी करते हुए शिक्षक पद पर नियुक्ति करने की मांग करने लगे। मौके पर
तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने घेरकर पोस्टर और पर्चे ले लिया। पूरे समय तक
आंख मिचौली चलती रही। इनसेट
पांच साल की मानसिक पीड़ा से मुक्ति
बीएड टेट 2011 की 72825 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर
बेरोजगारों में काफी निराशा है। उनकी माने तो पांच साल से चयन प्रक्रिया चल
रही है। मानसिक पीड़ा से मुक्ति नहीं मिल रही है। उनकी माने तो बहुत उम्मीद
है कि सरकार उनकी जरूर सुनेगी। अब इस पीड़ा से हम सबको मुक्ति मिलनी
चाहिए।उर्दू शिक्षकों को बहाल करो, न्यायालय का सम्मान करो
रैली के दौरान न्यायालय का सम्मान करो के पर्चे लहराए गए। चार हजार
उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया नहीं होने से बेरोजगार काफी आहत दिखे।
कोर्ट के आदेश का सम्मान करो, 4000 उर्दू शिक्षकों को बहाल करो, न्यायालय
का सम्मान करो के पर्चे लहराए।शिक्षामित्रों ने जताई निराशा
रैली के दौरान शिक्षा मित्रों ने भी पर्चा लहराते हुए सरकार से शिक्षक
पद पर समायोजन की मांग की। कहा कि शिक्षा मित्रों की दशा दिन प्रतिदिन
बिगड़ती जा ही है। कई साथियों की जान तक चली गई। इसके बाद भी सरकार नहीं चेत
रही है।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
latest updates
Breaking News
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- जुलाई से वित्तविहीन शिक्षकों को मिलेगा मानदेय
- UP Teacher New Vacancy 2025 : यूपी में टीचर पद के लिए 50000 पदों पर निकली भर्ती, देखें पूरी जानकारी
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- UP 29334 Latest News - UPTET JRT 6th Merit list Cut off Final Selection List