Random Posts

शिक्षामित्रों ने रेल राज्य मंत्री को सौंपा पत्रक

जासं, गाजीपुर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से मिला और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा।
मांग किया गया कि जब तक इसका कोई हल नहीं निकल जाता तब तक शिक्षामित्रों को तीस हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाए और उत्तराखंड माडल पर विचार किया जाए। इस पर मनोज सिन्हा ने कहा कहा कि शिक्षामित्रों को लेकर सरकार विचार कर रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करूंगा। इससे पहले शिक्षामित्रों ने नवापुरा गंगा घाट स्थित साईं मंदिर पर बैठक की। इसमें जिलाध्यक्ष रामप्रताप यादव ने कहा कि अगर अप्रैल तक सरकार शिक्षामित्रों के जायज मांग को नहीं मानती है तो 21 मई से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन चलेगा। प्रांतीय कमेटी धरने का रूपरेखा तैयार कर चुकी है। इसमें शिक्षामित्र सपरिवार सहभागिता करेंगे। में बैठक में शिक्षामित्र महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ¨डपल राय, मंजय यादव, रीता, अर¨वद यादव, प्रेमशीला यादव, जनार्दन यादव, इंद्रकेश ¨सह, नूतन मिश्रा आदि उपस्थित रहीं।

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week