सीधे कोर्ट रूम से शिवेक भाई की कलम से 😊😊
👇👇👇👇👇👇👇
👇👇👇👇👇👇👇
#ज़ीरो जनपद नियुक्ति एक संघर्ष
आज का दिन बड़ा भागदौड़ भरा रहा कोर्ट में ,,.
आज सुबह से ही अपने केस को मेन्शन करवाने की कोशिश की गयी ,
जिस पर जज द्वारा AS A ROUTINE बोल कर मेन्शन की अपील accept नही की गयी!!!!!!
पर हम कर भी क्या कर सकते थे ।।।
फिर आज धीरे धीरे कोर्ट के केस ऐसे जाने लगे जैसे मानो आज ही अपनी केस की सुनवाई हो जाएगी।।
सबसे पहले बैकलॉग के 26 केस
उसके बाद 3 एप्लिकेशन
फिर लास्ट में फ़्रेश के 20 में से 15 केस सुने।।।।
उसके बाद 3 एप्लिकेशन
फिर लास्ट में फ़्रेश के 20 में से 15 केस सुने।।।।
फ़्रेश 12 के स्टार्ट होते ही हमारे वकील #मिश्रा जी ओर #शुक्ला जी कोर्ट नम्बर 1 में उपस्थित हो चुके थे।
बाक़ी सारा समय केस 14/15 ने ले लिया
जिस कारण आज अपना नम्बर नही आ सका।
जिस कारण आज अपना नम्बर नही आ सका।
पर आज इतने सारे केस निपट जाने से कल अपना केस का नम्बर आना तय हो गया है।
कोसिस जारी रहेगी , कल केस में फिर से बहस होकर फ़ाइनल टच देने की पूरी उम्मीद है।
कोर्ट नम्बर 1 से #मिश्राजी के निकलने के बाद मेरे ओर राघव के
द्वारा सर का आशीर्वाद लिया गया ओर उन से मेन्शन की बोलने पर उन्होंने कल
केस को फ़ाइनल करने के लिए कहा।।
0 Comments