शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन को बनाई रणनीति, अपग्रेड पैराटीचर्स शिक्षामित्र एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक

ज्ञानपुर (भदोही) : अपग्रेड पैराटीचर्स शिक्षामित्र एसोसिएशन जिला इकाई की बैठक सोमवार को हरिहरनाथ मंदिर परिसर ज्ञानपुर में हुई जिसमें शिक्षक भर्ती में टेट से मुक्ति दिए जाने व शिक्षामित्रों को 38876 रुपये
प्रशिक्षित वेतनमान दिए जाने की मांग को लेकर 22 मई से लखनऊ में आयोजित प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन की सफलता तय करने की रणनीति बनाई गई।1प्रांतीय संरक्षक श्याम जी दुबे ने कहा कि शिक्षामित्रों का समायोजन शासनादेश के अनुरूप किया गया था। साथ ही उन्हें शिक्षक भर्ती में टीईटी से मुक्त रखा गया था। कहा कि हालांकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उनके समायोजन को रद कर दिया। कहा कि अब शिक्षामित्रों को टेट से मुक्त रखे जाने व प्रशिक्षित वेतनमान 38876 रुपये दिए जाने की मांग को लेकर 22 से 30 मई तक लखनऊ स्थित काशीराम जनसुविधा परिसर में प्रदेश व्यापी धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है। ताकि प्रदेश सरकार से प्रशिक्षित वेतनमान हासिल किया जा सके। उन्होंने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए अधिकाधिक शिक्षामित्रों को लखनऊ पहुंचने पर जोर दिया। इस मौके पर महेश उपाध्याय, विनय मालवीय, गगन सिंह, शिवदेवी, विनोद यादव, इरफान मोहम्मद, हीरामणि आदि थे। 1प्रमाण पत्र के साथ कार्यशाला से लौटे शिक्षक -लालानगर : टीचर्स क्लब द्वारा लखनऊ में आयोजित मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला में प्रतिभागी जनपद के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने परिषदीय स्कूलों को श्रेष्ठ बनाने की कवायद पर अपने विचार रखे। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को निजी विद्यालय की तरह श्रेष्ठ बनाने के लिए शुरू की गई कवायद के तहत टीचर्स क्लब द्वारा लखनऊ में मिशन शिक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया था। पांच मई को लखनऊ में आयोजित कार्यशाला में प्रदेश की संयुक्त शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने कहा था कि इस तरह के आयोजन से शिक्षकों को साथ में बैठ कर सिखने का मौका मिलता है। कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए शिक्षकों ने अपने काम काज की जानकारी साझा की थी। टीचर्स क्लब के अवनीश सिंह ने कहा की परिषदीय स्कूलों को श्रेष्ठ बनाने वाले अध्यापक पहली बार एक साथ मिले हैं सबका प्रयास सार्थक होगा। कार्यशाला का समापन करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने जनपद के शिक्षकों के साथ प्रदेश के अन्य अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया