*27.05.2018 को 68500 परीक्षा नहीं हो पाएगी - AG*
.
.
1) आज 07.05.2018 को शासनादेश जारी हुआ है जिसमें 68500 भर्ती परीक्षा की समय सारिणी अनुमोदित कर दी गयी है।
.
.
*2) PNP द्वारा आज विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है और 14.05.2018 से 2
ग्रेस मार्क्स के बाद उतीर्ण हुए 4446 टेट अभ्यर्थियों और अन्य छूटे हुए या
पूर्व में निरस्त आवेदको के आवेदन भी लेने शुरू कर दिए जाएंगे।*
.
.
3) पर हमारे आंकलन से अभी परीक्षा में पेच है जिस कारण यह नहीं हो पाएगी इसके पीछे मुख्यतः 2 कारण हैं।
.
.
*4) पहला पेच है उर्दू भाषा का न होना। इसको लेकर विस्तृत पोस्ट पूर्व में
की जा चुकी है पेज पर स्क्रोल करके देख सकते हैं। 15.05.2018 को उस पर
निर्णय रिज़र्व हो सकता है और 68500 में उर्दू और सँस्कृत में ऑप्शन मिल
सकता है। प्रश्नपत्र छपने में समय लगेगा और परीक्षा को 27 मई से टालना
पड़ेगा।*
.
.
5) दूसरा पेच है टेट 2017 revise केस SPLA 93/2018 के विरुद्ध सुप्रीम
कोर्ट में SLP दाखिल होना। राम सरन मौर्य के नाम से एक दाखिल की जा चुकी है
लेकिन जो SLP Mohd Rizwan vs State of UP के नाम से डाली जा रही है उसमें
इस विज्ञापन पर स्टे की मांग की जाएगी।
.
.
*6) जिस पर हमारे आंकलन से स्टे मिल जाएगा हम जस्टिस होते तो स्टे दे देते
क्योंकि शिक्षामित्रों को बस 2 अवसर मिलने हैं और उसमें टेट 2017 का बहुत
बड़ा रोल है। 68500 भर्ती तभी सम्पन्न हो पाएगी जब टेट 2017 revise विवाद
फाइनल हो जाएगा।*
.
.
7) सुप्रीम कोर्ट एक्सपर्ट पैनल को दोबारा गठित कर सकता है क्योंकि हाई
कोर्ट द्वारा गठित पैनल के तर्को को कोर्ट में डेमोस्ट्रेट नहीं किया गया
और कोर्ट द्वारा as it is मान लिया गया। आउट ऑफ सिलेबस पर अपैक्स कोर्ट हाई
कोर्ट से सहमत रहेगी।
.
.
*8) SLP दाखिल करने वालो के पक्ष में अपैक्स कोर्ट के कई ऑर्डर्स हैं जैसे*
Kanpur University vs Samir Gupta 1983 (4) SCC 309, Manish Ujwal vs
Maharishi Dayanand Saraswati University
2005(13) SCC 744, Guru Nank Dev University vs Saumil Garg 2005(13) SCC 749, Rajesh
Kumar vs State of Bihar 2013 (4) SCC 690 आदि।
.
.
*9) 68500 के पुराने आवेदक यदि विरोध करते भी हैं तो भी स्टे को रोकना बहुत
सम्भव नहीं लग रहा है लेकिन उनकी ओर से क्या किया जाना चाहिए, यह नेक्स्ट
पोस्ट में बताएंगे।*
.
~AG
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- आश्रम पद्धति के स्कूल के शिक्षकों का वर्तमान वेतनमान/मानदेय
- LAKHIMPUR vacant seats positions : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Latest updates