आलमबाग : आलमबाग के ईको गार्डन में अपनी मांगों के लिए आमरण अनशन पर
बैठे 2011 टीईटी धारक लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे थे।
धरने के आठवें दिन
सोमवार को दोपहर एक बजे ईको गार्डन पहुंचे एडीएम सिटी जेएम सिंह के साथ
एसीएम तृतीय व एसपी पूर्वी सर्वेश कुमार मिश्रा ने अनशनकारियों को आश्वासन
दिया कि मुख्यमंत्री से बात करवाई जाएगी। इस पर अभ्यर्थीयों ने एडीएम सिटी
से आश्वासन मिलने पर भूख हड़ताल खत्म कर क्रमिक अनशन जारी रखा है।
0 Comments