#दुःखद
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोडवेज की टक्कर से 7 #छात्रों_की_दर्दनाक_मौत
कन्नौज के तालग्राम के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार तड़के 3.55 पर हादसा हो गया।
#संतकबीर_नगर जनपद स्थित प्रभा देवी भगवती प्रसाद बीटीसी डिग्री कालेज से डीएलएड (बीटीसी) के छात्रों का शैक्षणिक टूर हरिद्वार ऋषिकेश जा रहा था। लखनऊ से आगरा की ओर जाते वक्त एक बस में तालग्राम के पास डीजल खत्म हो गया।
इससे बस से 9 छात्र नीचे उतर कर आये उसी वक्त तेज रफ्तार रोडवेज ने पीछे से टक्कर मार दी। सभी को राजकीय मेडिकल कालेज कन्नौज में भर्ती कराया गया। यहाँ पर छह को मृत घोषित कर दिया गया। 3 को लखनऊ रेफर किया गया। रास्ते मे एक की और मौत हो गई। घायल दो को लखनऊ में भर्ती करा दिया गया। वहां पर उनकी हालत में सुधार भी हो गया। रोडवेज बस फरार हो गई। हादसे के कुछ देर बाद टूर वाली बस भी अन्य छात्रों को लेकर रवाना हो गई।
मृतक के नाम व पता
(1) महेश गुप्ता पुत्र कृष्णमुरारी निवासी संत कबीर नगर।
(2) विजय पुत्र हीरालाल निवासी हजरा खलीलाबाद संतकबीरनगर।
(3) निखिलेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी डकसरा संतकबीर नगर।
(4) विशाल कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र निवासी शाहजनवा गोरखपुर।
(5) अभय प्रताप पुत्र देवेन्द्र कुमार निवासी लवाई नगर खलीलाबाद संतकबीरनगर।
(6) सतीश पुत्र रामपहर निवासी शकुलीन नाथनगर संतकबीरनगर।
(7) जितेंद्र कुमार यादव पुत्र यसवंत सिंह निवासी चकिया भीटी रावत गोरखपुर।
घायलों के नाम
(1) प्रमोद कुमार पुत्र उदयराज निवासी हरियावां मैदावाल बस्ती संतकबीरनगर।
(2) चिंतामणि पुत्र राजाराम निवासी जुगाई संतकबीरनगर।
दुख की इस घड़ी में परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करता हूं मृतक छात्रों के परिवारीजनों,इष्ट मित्रों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
0 Comments