Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लखनऊ इको गार्डन अपडेट: गाजी इमाम आला समेत 25 शिक्षामित्रों ने शुरू किया क्रमिक अनशन शुरू

लखनऊ सत्याग्रह आंदोलन के 10 वें दिन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के संयोजक गाज़ी इमाम आला समेत 25 शिक्षा मित्रों ने आज से क्रमिक अनशन शुरू किया है।
समस्त शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग को लेकर अनशन शुरू करने वाले शिक्षामित्रों का हौंसला देखते ही बन रहा है।
धरने पर क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में प्रदेश अध्यक्ष गाज़ी इमाम आला, खेम सिंह चौधरी (मथुरा), कल्पना शर्मा, गीता मिश्रा व अरविंद सिंह (आगरा), वेद प्रकाश द्विवेदी (बहराइच), धर्मेंद्र सिंह, रामपूत पाल व आलोक वर्मा (शाहजहांपुर), रामप्रसाद चौरसिया (हरदोई), संजय शर्मा (सहारनपुर), रामावतार सिंह, महेंद्र कुमार व मलखान सिंह (मुरादाबाद), अशोक दिवाकर (लखीमपुर), योगेंद्र पाल सिंह व अभय पाल (एटा), गिरजाशंकर शुक्ल (बलरामपुर), जगजीवन सिंह (लखनऊ), अजय कुमार तिवारी (कौशाम्बी), विकास यादव, बजरंग रावत व प्रदीप वर्मा (बाराबंकी) तथा मनीष नागर व तस्लीम खान (नोयडा) शामिल है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts