लड़कियों की शिक्षा पर 20 हजार करोड़ खर्च करेंगे जी-7 देश
एएफपी : विकसित देशों के संगठन जी-7 ने संकटग्रस्त क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा के लिए करीब तीन अरब डॉलर (20 हजार करोड़ रुपये) खर्च करने का निर्णय लिया है।
क्यूबेक रिजॉर्ट में सम्मेलन की मेजबानी कर रहे कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इसे संकटग्रस्त इलाकों में महिलाओं की शिक्षा के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश बताया है। 1कनाडा कुल राशि में करीब 30 लाख डॉलर (करीब दो हजार करोड़ रुपये) का योगदान देगा। यह राशि अगले तीन से पांच साल में खर्च की जाएगी। कई सामाजिक और महिलावादी संगठनों ने जी-7 के इस फैसले की तारीफ की है। नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने भी इस कदम की तारीफ करते हुए कहा कि इससे लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
0 Comments