Breaking Posts

Top Post Ad

टीईटी 2011 वैलिडिटि बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज, बीएड टेट 2011का 68500 में शामिल होने का सपना चकनाचूर

 टीईटी 2011 वैलिडिटि बढ़ाने की मांग वाली याचिका खारिज,
बीएड टेट 2011का 68500 में शामिल होने का सपना चकनाचूरहाइकोर्ट की लखनऊ पीठ मे बी एड अभ्यर्थियों द्वारा टी ई टी -2011 की वैलिडिटी को बढ़ाने समेत कोर्ट के समक्ष निम्न मांग करते हुए याचिका दायर की गयी :-
1- एनसीटीई को निर्देश दिये जाये की वो 23 अगस्त 2010 की गाइडलाइन के पैरा 3  मे संशोधन करते हुए ट्रेनी टीचर्स (बी एड ) की समय सीमा 31 मार्च 2014 को बढ़ाए ।
2- उत्तर प्रदेश सरकार को यह निर्देश दिये जाये कि वह आरटीई एक्ट के सेक्शन 23 (2) का प्रयोग करते हुए केन्द्र सरकार से टी ई टी -2011 कि वैलिडिटी को 5 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष किए जाने कि मांग करे ।
3- प्राथमिक विद्यालयों कि अध्यापक भर्ती मे ट्रेनी टीचर्स (बी एड ) को भी शामिल किया जाये ।
कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश ( State of U.P. and others Vs. Shiv Kumar Pathak) के अनुपालन मे जारी उत्तर प्रदेश सरकार के 24 अप्रैल 2018 का हवाला देते हुए कहा कि टी ई टी -2011 पास ट्रेनी टीचर्स कि नियुक्ति प्रक्रिया अब बंद हो चुकी है ।
कोर्ट के यह भी कहा की याचिकाकर्ता यह बता पाने मे अक्षम है कि जो मांग वो कर रहे हैं वो मांग किस नियम के तहत उचित है । राज्य सरकार को नीतिगत निर्णय लेने के लिए कोर्ट बाध्य नही कर सकती है अतः याचिका खारिज कि जाती है ।

No comments:

Post a Comment

Facebook