बीएड के खिलाफ बीटीसी प्रशिक्षुओं ने खोला मोर्चा

प्राथमिक स्कूलों में बीएड धारकों को मौका देने से बी टी सी प्रसिक्क्षु मोर्चा गुस्से में है । प्रसिक्क्षुओं का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद यानि एनसीटीई  ने यह निर्णय वोट बैंक की राजनीति के तहत उठाया है,इस निर्णय को सरकार को वापस करना होगा।

     प्रसिक्क्षुओं ने इस निर्णय के विरोध में 2015 बैच के जिलाध्यक्ष मनोज यादव और 2017 बैच के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की अगुवाई में आज कलेक्ट्रेट बदायूं पर प्रदर्शन किया और अपर जिलाधिकारी को वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया।
     प्रसिक्क्षुओं का कहना है कि प्रदेश में बीटीसी के ही करीब पांच लाख से अधिक प्रशिक्क्षु बेरोजगार हैं उनका हक मारकर बीएड  को मौका दिया गया है। इस समय बीटीसी के करीब एक लाख प्रशिक्क्षु प्रशिक्षण पूरा करने वाले हैं वहीं 2017 बैच के करीब दो लाख प्रशिक्क्षु प्रशिक्षण पा रहे हैं इसके बाद भी 2018  के लिए सरकार प्रवेश ले रही है।
       इससे सबको डिग्री तो हासिल हो जायेगी लेकिन नौकरी नहीं मिलेगी । इस संबंध में सरकार से यह फैसला वापस लेने की मांग की।
   इस मौके पर 2015 के जिलाध्यक्ष  मनोज यादव ,2017 बैच के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के साथ विजय प्रताप सिंह,वीरेंद्र जाटव,वी पी सिंह,राहुल गुप्ता,प्रिया गुप्ता,शुमायला, रतनवीर,शिवा गुप्ता,विनीत गौतम,अनिल गौतम,अरविन्द सागर अदि मौजूद रहे।