शहर के बेसिक शिक्षा विभाग में हाल में अंतरजनपदीय तबादले हुए। इनमें
दूसरे जिलों से भी शिक्षकों को लखनऊ भेजा गया। अब ये सभी अपने घर के करीब
का स्कूल पाने की जुगत में हैं।
ऐसे में शिक्षिकाओं ने अपने पतियों को
बीएसए दफ्तर के चक्कर लगवाने शुरू कर दिए है। हाल ही में विभाग में दो
पीड़ित पति आए और बड़े ही उदास लहजे में बीएसए से कहा, ‘साहब पत्नी ने सुबह
खाने की जगह बस दही खिलाकर कहा- पहले काम करवाओ, उसके बाद ही खाना
मिलेगा।’ दूसरे ने भी पत्नी के उत्पीड़न का ऐसा ही किस्सा सुनाया।
0 Comments