बाराबंकी : गैर जिलों से तबादला होकर आए शिक्षकों के विद्यालय आवंटन के
लिए आयोजित की गई काउंसिलिंग फिलहाल टाल दी गई जिससे एक बार फिर मानक विहीन
तैनाती के लिए बुने जा रहे जाल की कवायद पर असर पड़ा है।
तैनाती को लेकर
विभाग की तरफ किए जाने वाले खेले को लेकर दैनिक जागरण ने सूची में खामी को
सोमवार के अंक में प्रकाशित किया था। जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने
अग्रिम आदेश तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया है। ऐन कुछ घंटे
पहले काउंसिलिंग टाल दिए जाने के फरमान से जहां गैर जिला के शिक्षकों और
महिला शिक्षकों के अभिभावकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। 1गैरजनपद से आए
180 शिक्षकों को स्कूल आवंटन से पहले काउंसिलिंग सोमवार को होनी थी।
काउंसिलिंग के दौरान पांच से अधिक दिव्यांग शिक्षक पहुंच गए, जिसको लेकर
विभाग में हड़कंप मच गया, क्योंकि नियमानुसार सबसे पहल दिव्यांग और महिलाओं
की काउंसिलिंग होनी है। जबकि सूची में एक शिक्षक को ही दिव्यांग दिखाया
गया था। 1इस पूरे मामले को लेकर दैनिक जागरण ने सोमवार के अंक में ‘मानक
विहीन तैनाती के लिए बुना जा रहा जाल’ शीर्षक से प्रकाशित किया था। जब
विभाग के अफसरों की अनियमितता सामने आ गई तो आनन-फानन शिक्षकों की
काउंसिलिंग को निरस्त कर दिया गया। बड़ेल में सुबह से ही काउंसिलिंग के लिए
शिक्षकों की भीड़ लगी हुई थी। शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कर ली गई थी,
लेकिन जब नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार सिंह ने काउंसिलिंग
को टाल दिया। अब कमेटी बैठक के बाद ही तय होगा कि काउंसिलिंग कब होगी।
बीएसए ने बताया कि दिव्यांग की काउंसिलिंग पहले होती है, इसलिए सूची सही
नहीं बनी थी, कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है। 1मनचाहा विद्यालय पाने
की होड़ : गैर जनपद से तबादला होकर आए शिक्षक नजदीकी विद्यालयों में
पो¨स्टग कराने के लिए जोड़-तोड़ शुरू कर दिया है। सोमवार को इसको लेकर
शिक्षक बेसिक शिक्षा कार्यालय के पास जमा मिले। कोई मिलना चाह रहा था कोई
किसी से जुगाड़ लगा रहा था। 1स्कूल आवंटन के खेल में एकल रह गए स्कूल :
तत्कालीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बंकी, देवा के स्कूलों में मानक
विहीन शिक्षक तैनात कर दिए थे, जिससे जिले में करीब 200 से अधिक परिषदीय
विद्यालय एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। मसौली, निंदूरा, देवा, हरख और
लखनऊ के पास के स्कूल त्रिवेदीगंज में तबादला कराने के लिए होड़ लगी रहती
है। पिछले स्कूल आवंटन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खूब नियमों का
उल्लंघन किया और 30 बच्चों पर आठ-आठ अध्यापक तैनात कर दिए। बंकी में सभी
स्कूलों में मानक विहीन शिक्षक तैनात है।
Information on UPTET Exam , Results , UPTET Admit Cards , 69000 Shikshak Bharti , Counselling , Niyukti Patra for UP Teachers & other related information
Breaking News
- 2004 में शिक्षामित्रों की नियुक्तियों हेतु जारी विज्ञप्ति: इसी विज्ञप्ति के आधार पर हुआ था शिक्षामित्रों की का चयन
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- समस्त AD बेसिक व BSA के CUG मोबाइल नम्बर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News
- आश्रम पद्धति के स्कूल के शिक्षकों का वर्तमान वेतनमान/मानदेय
- वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय की पहली किस्त अक्टूबर में, यह होगा सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य का मानदेय